School of Hope & Empowerment

स्कूल ऑफ होप एंड एम्पावरमेंट (School of Hope and Empowerment, SHE), एक मल्टीमीडिया, बहु-हितधारक प्रभावी संचार पहल है, जो डिजिटल कनेक्टिविटी की ताकत से दुर्गम क्षेत्रों से आने वाली महिलाओं का सहयोग कर रही है। यह एक ऐसा इको-सिस्टम है, जिसका उद्देश्य शिक्षा और प्रशिक्षण के ज़रिये महिलाओं को प्रेरित करके उन्हें सशक्त बनाना है, ताकि वे अपने समुदाय में खुद को एक उद्यमी या लीडर के रूप में स्थापित कर सकें।

SHE के ज़रिये, टाटा कम्युनिकेशन्स और द बेटर इंडिया का लक्ष्य, भारत के छोटे शहरों और गांवों में रहने वाली महिला उद्यमियों के लिए एक सक्षम वातावरण तैयार करना है। फिलहाल, अपने पहले चरण में SHE, झारखंड में धनबाद, बोकारो, पूर्वी सिंहभूम, हज़ारीबाग और रांची के अविकसित क्षेत्रों में कम-आय, गरीब और अति- गरीब तपके से आने वाली, 18-35 वर्ष की आयु की महिला उद्यमियों को सशक्त बनाने पर ध्यान केंद्रित कर रही है।

X