Site icon The Better India – Hindi

सबसे आसान इनडोर पौधा है Snake Plant, इस तरह लगाएं कटिंग से

बेंगलुरु में रहने वाली गार्डनिंग एक्सपर्ट स्वाति द्विवेदी कहतीं हैं, “अगर कोई बागवानी की शुरुआत कर रहा है तो उन्हें भी सबसे पहले Indoor Plants लगाने की सलाह दी जाती है। इस तरह के पौधों को लगाना और इनकी देखभाल करना बहुत ही आसान है। Indoor Plants में भी आप ऐसे पौधे चुनिए, जो हवा को शुद्ध करें और आपको ज्यादा से ज्यादा ऑक्सीजन दें। इस सूची में सबसे पहले नाम आता है Snake Plant का।” Snake Plant एक सामान्य हाउसप्लांट है जिसे संसेविया ट्रिफ़सिआटा भी कहा जाता है। स्वाति कहती हैं कि इस पौधे को लगाना जितना आसान है और उतना ही आसान इसकी देखभाल करना है। Snake Plant को दो तरीके से प्रोपगेट किया जा सकता है। तो, आइए जानते हैं कैसे कटिंग से लगा लगा सकते हैं स्नेक प्लांट (How To Propagate Snake Plant).

Snake Plant

कैसे प्रोपगेट करें स्नेक प्लांट (How To Propagate Snake Plant)

हवा को शुद्ध करनेवाला यह पौधा एक ही कटिंग से विकसित हो जाता है। इसे आप मिट्टी या पानी में लगा सकते हैं। सबसे पहले आप एक पत्ते को लें, साफ़ करके इसे नीचे से सीधा काट लें। अब इस बड़ी पत्ती में से आप और एक-दो कटिंग कर सकते हैं। बस ध्यान रखें कि नीचे का हिस्सा कौनसा है।

Propagating Snake Plant in Water and Soil (Source)

अगर आप चाहें तो कटिंग को सीधा मिट्टी में भी प्रॉपगेट कर सकते हैं (snake plant propagation in soil)। इसके लिए आपको एक छोटा गमला लेना होगा, जिसमें अच्छा ड्रेनेज हो। 

इसकी देखभाल के लिए आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है। एक बार पानी देने के बाद मिट्टी सूखने का इंतजार करें और मिट्टी सूखने के बाद ही पानी डालिए। सर्दियों में महीने में सिर्फ एक बार इन्हें पानी चाहिए होता है। कीट-पतंग भी इस पौधे में नहीं लगते हैं। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि अन्य पौधों की तुलना में Snake Plant रात में तेजी से कार्बन डाई ऑक्साइड को ऑक्सीजन में बदलते हैं। 

तो देर किस बात की, आज ही ले आइये कटिंग और लगाइये यह खूबसूरत पौधा। 

हैप्पी गार्डनिंग। 

संपादन- जी एन झा

कवर फोटो

यह भी पढ़ें: लाल भिंडी, ड्रैगन फ्रूट, तरबूज, स्ट्रॉबेरी समेत 30 तरह की सब्जियां उगाई छत पर

यदि आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली है, या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ साझा करना चाहते हो, तो हमें hindi@thebetterindia.com पर लिखें, या Facebook और Twitter पर संपर्क करें।

Exit mobile version