Site icon The Better India – Hindi

नया गैस कनेक्शन लेना है? ऐसे करें अप्लाई!

मेरी एक दोस्त ने तीन साल पहले ही गैस का कनेक्शन लिया था और कुछ दिन पहले उसके यहाँ गैस लीक की समस्या होने लगी। जब उन्होंने तकनीशियन को बुलाया तो उसने कहा कि इसे ठीक करने की बजाय अच्छा विकल्प यह है कि नया कनेक्शन लिया जाए।

बस फिर क्या था, उसके और उसके पति के लिए शुरू हो गयी एक और जंग। जी हाँ, हमारे यहाँ इस तरह के कामों की प्रक्रिया यदि सही ढंग से न पता हो तो काम होने से पहले कई धक्के खाने पड़ते हैं। उसने भी यहां-वहां से पूछ-पूछकर जैसे-तैसे नया कनेक्शन लिया।

उसने मुझे बताया कि कैसे सबकी अलग-अलग राय ने एक साधारण-सी प्रक्रिया को उसके लिए लम्बा-चौड़ा बना दिया था। जो काम चंद दिनों का था उसमें महीने लग गए।

नया गैस कनेक्शन लेना अक्सर लोगों को टेढ़ी खीर लगता है, लेकिन अगर सही तरीके से किया जाए तो प्रक्रिया बड़ी ही आसान है। आज द बेटर इंडिया आपको इसी बारे में बता रहा है कि आप कैसे गैस कनेक्शन ले सकते हैं।

सबसे पहले तो गैस कनेक्शन दो तरह के होते हैं- सरकारी और प्राइवेट।

यदि आप सरकारी गैस कनेक्शन लेते हैं जैसे कि इंडेन, भारत गैस, और एचपी गैस, तो आपको कुछ सिलिंडर सब्सिडी पर मिलते हैं। इस प्रक्रिया के लिए आपके पास राशन कार्ड होना आवश्यक है।

वहीं, प्राइवेट गैस कनेक्शन के लिए आपको सिर्फ एड्रेस प्रूफ/ निवास स्थान का प्रमाण पत्र ही चाहिए होगा।

ज़्यादातर प्राइवेट और सरकारी गैस एजेंसियों से आपको 14.2 किलो और 5 किलो गैस की क्षमता वाले सिलिंडर मिलते हैं।

इस बात का ध्यान हमेशा रखें कि प्राइवेट और सरकारी गैस एजेंसियों के सिलिंडरों का साइज़ अलग-अलग होता है और इसलिए आप अदला-बदली नहीं कर सकते हैं।

ऑनलाइन करें अप्लाई:

ऑनलाइन अप्लाई करने पर आपको अपने घर के सबसे पास की गैस एजेंसी से संपर्क करना होगा। उनके यहाँ ऑनलाइन पेमेंट होने के बाद, वहां से कोई एजेंट आपके घर आकर कनेक्शन इनस्टॉल करेगा। पेमेंट के बाद आपको एक रेफेरेंस नंबर मिलता है, जिससे आप अपने सिलिंडर की डिलीवरी ट्रैक कर सकते हैं।

गैस कनेक्शन के लिए अप्लाई करने के लिए ज़रूरी कागज़ात:

पहचान के लिए:

निवास-स्थान के प्रमाण के लिए:

ऑफ़लाइन तरीके से सरकारी गैस कनेक्शन अप्लाई कैसे करें:

इस पूरी प्रक्रिया में एक महीने तक का समय लग सकता है।

ध्यान रखें: एक घर के लिए सिर्फ एक ही एलपीजी कनेक्शन का नियम है, इसलिए यदि आप नए कनेक्शन के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो पुराने (यदि कोई है तो) कनेक्शन को बंद करवा दें।

प्राइवेट सेक्टर से एलपीजी कनेक्शन:

ज़्यादातर प्राइवेट एजेंसियों में डॉक्यूमेंटेशन करने की ज़रूरत नहीं पड़ती। ऊपर दी गयी प्रक्रिया को ही फॉलो करें और 24 घंटे के भीतर आपको गैस कनेक्शन मिल जाएगा।

सिलिंडर भरवाना:

यदि आप एक ही शहर में रहते हुए अपना पता बदल रहे हैं तो फॉलो करें यह प्रक्रिया:

ध्यान रखें: आपको अपने नए पते पर भी अपना पुराना सिलिंडर और प्रेशर रेगुलेटर लेकर जाना पड़ेगा।

यदि आप अपना शहर बदल रहे हैं तो यह प्रक्रिया फॉलो करें:

इस लेख को आप अपने जानने-पहचानने वालों से साझा करें ताकि उनकी मदद हो सके!

मूल लेख: गोपी करेलिया

संपादन – अर्चना गुप्ता


यदि आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली है, या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ साझा करना चाहते हो, तो हमें hindi@thebetterindia.com पर लिखें, या Facebook और Twitter पर संपर्क करें। आप हमें किसी भी प्रेरणात्मक ख़बर का वीडियो 7337854222 पर व्हाट्सएप कर सकते हैं।

Exit mobile version