Site icon The Better India – Hindi

Metro Recruitment 2020: उत्तर-प्रदेश मेट्रो में निकले पद, वेतन 2,80,000 रु प्रतिमाह तक

उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPMRCL) ने कानपुर और आगरा मेट्रो रेल परियोजनाओं में विभिन्न पदों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। UPMRCL द्वारा जारी विज्ञापन के अनुसार इन पदों के लिए संबंधित क्षेत्रों में अनुभव रखने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

उम्मीदवारों का अनुभव किसी सरकारी विभाग, रेलवे, पीएसयू, मेट्रो कंपनी के साथ-साथ प्राइवेट सेक्टर की कंपनियों या संगठनों का भी हो सकता है।

आवेदन करने की आखिरी तारीख: 16 नवंबर 2020

इन पदों के लिए कर सकते हैं आवेदन:

1. चीफ इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल)/एडिशनल चीफ इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल)

पदों की संख्या: 02

शैक्षिक योग्यता:

आयु सीमा: 55 वर्ष

वेतनमान: 1,20,000-2,80,000/- रुपये प्रतिमाह और एडिशनल चीफ इंजीनियर (CE) के लिए 1,00,000-2,60,000/ रुपये प्रतिमाह

UP Metro

2. चीफ इंजीनियर (S&T)/एडिशनल चीफ इंजीनियर (S&T)

पदों की संख्या: 02

शैक्षिक योग्यता:

आयु सीमा: 55 वर्ष

वेतनमान: 1,20,000- 2,80,000/- रुपये प्रतिमाह और एडिशनल CE के लिए 1,00,000- 2,60,000/- रुपये प्रतिमाह

3. चीफ पब्लिक रिलेशन अफसर

पदों की संख्या: 01

शैक्षिक योग्यता:

आयु सीमा: 55 वर्ष

वेतनमान: 1,20,000-2,80,000/- रुपये प्रतिमाह

4. जनरल मैनेजर

पदों की संख्या: 01

शैक्षिक योग्यता: CA और संबंधित क्षेत्र में लगभग 17 सालों तक कार्य करने का अनुभव

आयु सीमा: 55 वर्ष

वेतनमान: 1,20,000-2,80,000/- रुपये प्रतिमाह

5. चीफ SHE मैनेजर/एडिशनल चीएफ एसएचई मैनेजर

पदों की संख्या: 01

शैक्षिक योग्यता:

आयु सीमा: 55 वर्ष

वेतनमान: 1,20,000-2,80,000/ रुपये प्रतिमाह और एडिशनल SHE मैनेजर के लिए 1,00,000-2,60,000/- रुपये प्रतिमाह

6. जॉइंट चीफ इंजीनियर (Safety)/डिप्टी जॉइंट चीफ इंजीनियर (Safety)

पदों की संख्या: 01

शैक्षिक योग्यता:

आयु सीमा: 55 वर्ष

वेतनमान: 90,000-2,40,000/रुपये प्रतिमाह और डिप्टी पोस्ट के लिए 70,000- 2,00,000/- रुपये प्रतिमाह

आवेदन ऑफलाइन प्रक्रिया से होगा। विज्ञापन के साथ दिए गए एप्लीकेशन फॉर्म को भरकर, सभी ज़रूरी दस्तावेजों के साथ इस पते पर पोस्ट करना होगा:

Company Secretary
Uttar Pradesh Metro Rail Corporation Ltd.
Administrative Building, Near Dr. Bhimrao Ambedkar Samajik Parivartansthal
Vipin Khand, Gomti Nagar, Lucknow-226010
E-mail: cslmrcl@gmail.com

आवेदन पत्र 16 नवंबर 2020 तक पहुँच जाना चाहिए। विभिन्न पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। पदों की संख्या से 5 गुना उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जाएगा। प्राइवेट सेक्टर में काम कर रहे प्रोफेशनल्स को अपने अनुभव से सम्बन्धित डॉक्यूमेंट आवेदन के साथ अटैच करने होंगे।

उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वह आवेदन भरने से पहले सभी दिशा-निर्देश अच्छी तरह से पढ़ लें! यहाँ पर देखने पूरा विज्ञापन: https://lmrcl.com/media/recruitment/1602060337.pdf

यह भी पढ़ें: ISRO Recruitment 2020: 55 रिक्तियां और 2 लाख तक का वेतन, जल्द करें आवेदन


यदि आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली है, या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ साझा करना चाहते हो, तो हमें hindi@thebetterindia.com पर लिखें, या Facebook और Twitter पर संपर्क करें। आप हमें किसी भी प्रेरणात्मक ख़बर का वीडियो 7337854222 पर व्हाट्सएप कर सकते हैं।

Exit mobile version