Site icon The Better India – Hindi

UPPSC: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में निकली हैं 328 पदों पर भर्तियाँ, करें आवेदन

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने कई विभागों (Jobs in Uttar Pradesh) में भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। आयोग द्वारा विभिन्न विभागों में कुल 328 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन की प्रक्रिया 24 नवंबर से शुरू हो चुकी है और अंतिम तिथि 24 दिसंबर 2020 निर्धारित की गयी है।

इन विभागों में हो रहीं हैं भर्तियाँ:

1. U.P. HOME (POLICE) DEPARTMENT, U.P. POLICE RADIO SERVICE

इस विभाग में Assistant Radio Officer के दो पदों पर भर्तियाँ होंगी। Electronics/Electronics andTelecommunication/Elecrtical Engineering में ग्रैजुएशन करने वाले या फिर Physics/Applied Physics में मास्टर्स करने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

वेतनमान: 15600-39100 रुपये प्रतिमाह

2. DEPARTMENT OF HIGHER EDUCATION, U.P

इस विभाग में 19 विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 128 पदों पर भर्तियाँ होंगी। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का संबंधित विषय में मास्टर्स डिग्री और NET/SLET पास होना आवश्यक है या फिर उन्होंने पीएचडी की हुई हो।

इन विषयों में होगी भर्तियाँ:

हिंदी, इंग्लिश, इकॉनोमिक्स, हिस्ट्री, उर्दू, गणित, होमसाइंस, जूलॉजी, फिलोसोफी, जियोग्राफी, जियोलॉजी, फिजिक्स, साइकोलॉजी, केमिस्ट्री, पॉलिटिकल साइंस, केमिस्ट्री, कॉमर्स, बॉटनी, एजुकेशन, सोशियोलॉजी और संस्कृत

वेतनमान: 15600-39100 रुपये प्रतिमाह

Rep Image

3. PUBLIC WORKS DEPARTMENT, U.P.

इस विभाग में असिस्टेंट आर्किटेक्ट के तीन पदों पर भर्तियाँ होंगी। उम्मीदवारों के पास Architecture में डिग्री होना आवश्यक है।

वेतनमान: 15600- 39100 रुपये प्रतिमाह

4. MEDICAL EDUCATION DEPTT. U.P. (ALLOPATHY)

इस विभाग में कुल 61 असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्तियाँ होंगी।

इन विषयों में होंगी भर्तियाँ:

Anesthesiology, Skin & V.D, Ophthalmology, E.N.T. (Oto-Rhino Laryngology), Endocrinology, Urology, Neurology, Cardio Vascular Thoracic Surgery, Dentistry, Neuro Surgery, Statistician cum Astt. Prof., Psychiatry, Nephrology, Chordiology, Epidemiologist cum Asst. Professor, P.M.R., Pediatric Surgery, Surgical Oncology, Plastic Surgery

वेतनमान: शुरूआत में 68900 रुपये प्रतिमाह

5. U.P. DIRECTORATE OF ADMINISTRATIVE REFORMS

इस विभाग में Research Officer के 4 पदों पर होंगी भर्तियाँ। आवेदन करने के लिए Economics, Sociology, Public Administration, Mathematics, Statistics or Political Science में मास्टर्स डिग्री होना आवश्यक है।

वेतनमान: 15600-39100 रुपये प्रतिमाह

6. U.P. CHIKITSA SHIKSHA (Homoeopathic) Deptt.

इस विभाग में विभिन्न विषयों में 130 लेक्चरर की पोस्ट पर होंगी भर्तियाँ, जिनमें Homoeopathic Pharmacy, Organon of Medicine, Homoeopathic Material Medica, Repertory, Anatomy, Physiology, Forensic Medicine and Toxicology, Practice of Medicine, Pathology, Surgery, Gynecology and Obstetrics, और Community Medicine जैसे विषय शामिल हैं।

वेतनमान: 56100-177500 रुपये प्रतिमाह

पूरा विज्ञापन पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें: http://uppsc.up.nic.in/View_Enclosure.aspx?ID=536&flag=E&FID=581 (अंग्रेजी में)

http://uppsc.up.nic.in/View_Enclosure.aspx?ID=536&flag=H&FID=583 (हिंदी में)

आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें: http://uppsc.up.nic.in/Notifications.aspx

उम्मीदवारों से अनुरोध है कि आवेदन करने से पहले विज्ञापन अच्छी तरह से पढ़ लें।

यह भी पढ़ें: NTPC Recruitment 2020: डिप्लोमा इंजीनियर के 70 पदों पर होंगी भर्तियाँ, करें आवेदन
संपादन – जी. एन झा


यदि आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली है, या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ साझा करना चाहते हो, तो हमें hindi@thebetterindia.com पर लिखें, या Facebook और Twitter पर संपर्क करें। आप हमें किसी भी प्रेरणात्मक ख़बर का वीडियो 7337854222 पर व्हाट्सएप कर सकते हैं।

Exit mobile version