Site icon The Better India – Hindi

TIFR Recruitment 2020: टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ़ फंडामेंटल रिसर्च से जुड़ने का मौका

टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च, मुंबई (TIFR) ने हाल ही में, कई पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार TIFR की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। TIFR ने कुल 23 पद निकाले हैं, जिनका विवरण आप आगे पढ़ सकते हैं:

1. साइंटिफिक ऑफिसर/Scientific Officer (D)

पद: 01

योग्यता: बायोलॉजी या केमिस्ट्री से पीएचडी और दो साल का अनुभव

आयु: 35 वर्ष

2. एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर/Administrative Officer (D)

पद: 01

योग्यता: मैनेजमेंट/एडमिनिस्ट्रेशन में पोस्ट-ग्रैजुएशन या फिर ग्रैजुएशन व मैनेजमेंट में कोई डिग्री/डिप्लोमा या फिर सर्टिफिकेट कोर्स और 5 साल का अनुभव

आयु: 45 वर्ष

3. साइंटिफिक ऑफिसर/Scientific Officer (C)

पद: 01

योग्यता: कंप्यूटर साइंस/इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में इंजीनियरिंग की डिग्री और संबंधित क्षेत्र में 3 साल का अनुभव

आयु: 38 वर्ष

4. साइंटिफिक ऑफिसर/Scientific Officer (B)

पद: 01

योग्यता: कंप्यूटर साइंस/इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में इंजीनियरिंग या फिर एमएससी की डिग्री या फिर MCA/MCS और 1-2 सालों का अनुभव

आयु: 38 वर्ष

5. साइंटिफिक असिस्टेंट/Scientific Assistant (B)

पद: 01

योग्यता: साइंस ग्रैजुएट या फिर डिप्लोमा इंजीनियर और 0-2 साल का अनुभव

आयु: 28 वर्ष

6. असिस्टेंट सिक्यूरिटी ऑफिसर/Assistant Security Officer (A)

पद: 01

योग्यता: ग्रैजुएट और NCC सर्टिफिकेट होल्डर या फिर ग्रैजुएशन के साथ एडवांस सिविल डिफेंस कोर्स सर्टिफिकेट किए हुए और संबंधित क्षेत्र में 5 साल का अनुभव

आयु: 40 वर्ष

7. जूनियर इंजीनियर/Junior Engineer (B)

पद: 01

योग्यता: डिप्लोमा इंजीनियर (Instrumentation / Electronics / Computer Technology /Telecommunications engineering) और संबंधित क्षेत्र में 2 साल का अनुभव

आयु: 28 वर्ष

8. एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट/Administrative Assistant (B)

पद: 01

योग्यता: ग्रैजुएशन और 5 साल का अनुभव ( Accounts/ Purchase/ Stores/General Admin /Establishment )

आयु: 33 वर्ष

9. एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट/Administrative Assistant (B)

पद: 01

योग्यता: ग्रैजुएशन और 5 साल का अनुभव ( Accounts/ Purchase/ Stores/General Admin /Establishment )

आयु: 36 वर्ष

10. जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर/Junior Hindi Translator

पद: 01

योग्यता: हिंदी या अंग्रेजी विषय में मास्टर्स डिग्री और डिग्री लेवल तक जिसने हिंदी या अंग्रेजी विषय पढ़ा हो या फिर हिंदी मीडियम से मास्टर्स डिग्री की गई हो

आयु: 30 वर्ष

11. लेबोरेटरी असिस्टेंट/Laboratory Assistant (B)

पद: 01

योग्यता: 60% अंको के साथ 12वीं कक्षा पास और 2 साल का लेबोरेटरी में अनुभव

आयु: 28 वर्ष

12. ट्रेड्समैन मिलर/Tradesman (B) Miller

पद: 01

योग्यता: National Council of Vocational Training (NCVT) से मशीनिस्ट ट्रेड में National Trade Certificate (NTC) या फिर National Apprenticeship Certificate (NAC) और दो सालों का अनुभव

आयु: 28 वर्ष

13. ट्रेड्समैन फिटर/Tradesman (B) Fitter

पद: 01

योग्यता: National Council of Vocational Training (NCVT) से फिटर ट्रेड में National Trade Certificate (NTC) या National Apprenticeship Certificate (NAC) और दो सालों का अनुभव

आयु: 33 वर्ष

14. ट्रेड्समैन मैकेनिकल/Tradesman (B) Mechanical

पद: 01

योग्यता: National Council of Vocational Training (NCVT) से प्लम्बर/पंप ऑपरेटर कम मैकेनिक ट्रेड में National Trade Certificate (NTC) या फिर National Apprenticeship Certificate (NAC) और दो सालों का अनुभव

आयु: 31 वर्ष

15. क्लर्क/Clerk (A)

पद: 01

योग्यता: 55% अंकों के साथ ग्रैजुएशन और टाइपिंग की जानकारी होने चाहिए और 1 साल का अनुभव

आयु: 28 वर्ष

16. वर्क असिस्टेंट इलेक्ट्रिकल/Work Assistant (Electrical)

पद: 01

योग्यता: 10वीं कक्षा पास या National Council of Vocational Training (NCVT) से इलेक्ट्रिकल ट्रेड में National Trade Certificate (NTC)

आयु: 31 वर्ष

17. वर्क असिस्टेंट इलेक्ट्रिकल/Work Assistant (Electrical)

पद: 01

योग्यता: 10वीं कक्षा पास या National Council of Vocational Training (NCVT) से इलेक्ट्रिकल ट्रेड में National Trade Certificate (NTC)

आयु: 31 वर्ष

18. वर्क असिस्टेंट प्लम्बर/Work Assistant (Plumber)

पद: 01

योग्यता: 10वीं कक्षा पास या National Council of Vocational Training (NCVT) से प्लम्बर ट्रेड में National Trade Certificate (NTC)

आयु: 28 वर्ष

19. सिक्यूरिटी गार्ड/Security Guard

पद: 01

योग्यता: 12वीं पास और अन्य ज़रूरी सर्टिफिकेट

आयु: 33 वर्ष

20. प्रोजेक्ट मेडिकल अफसर/Project Medical Officer (C)

पद: 01

योग्यता: MBBS ग्रैजुएट और 2 साल का क्लीनिकल अनुभव

आयु: 40 वर्ष

21. प्रोजेक्ट साइंटिफिक अफसर/Project Scientific Officer (C )

पद: 03

योग्यता: इंजीनियरिंग डिग्री और 3 साल का अनुभव

आयु: 28 वर्ष

आवेदन करने की आखिरी तारीख: 27 जुलाई 2020

आवेदन करने के लिए यहां पर क्लिक करें: http://49.248.152.155/advtmumbai/Forms/AppForm.aspx

आवेदन करने से पहले सभी दिशा-निर्देश, योग्यता-मानदंडों को अच्छी तरह से पढ़ लें। पूरे विज्ञापन को अच्छी तरह से पढने के लिए यहाँ क्लिक करें:

TIFR हैदराबाद ने भी 10 पदों के लिए भर्ती निकाली है, जिनके बारे में आप विस्तार से यहाँ पढ़ सकते हैं: https://recruitment.tifrh.res.in/applicant/Doc/2020/Final_Draft_Advt_26062020_Final_tifrh.pdf

हैदराबाद के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 29 जुलाई 2020 है तो आज ही आवेदन करें!

यह भी पढ़ें: NSCL Jobs 2020: सीनियर ट्रेनी सहित 220 पदों के लिए कर सकते हैं आवेदन


यदि आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली है, या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ साझा करना चाहते हो, तो हमें hindi@thebetterindia.com पर लिखें, या Facebook और Twitter पर संपर्क करें। आप हमें किसी भी प्रेरणात्मक ख़बर का वीडियो 7337854222 पर व्हाट्सएप कर सकते हैं।

Exit mobile version