Site icon The Better India – Hindi

SBI Apprentice Jobs: स्टेट बैंक में निकली अपरेंटिस के 8500 पदों पर वैकेंसी

State Bank of India

भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) ने अप्रेंटिस पद पर भर्ती करने के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है। स्टेट बैंक द्वारा देश के विभिन्न जोनों में हजारों की संख्या में वैकेंसी निकाली गई है। भारतीय स्टेट बैंक की तरफ से निकाली गई पदों की संख्या 8,500 है।

अगर आप अप्रेंटिस करना चाहते हैं तो फिर ऑनलाइन आवेदन sbi.co.in पर जाकर 10 दिसंबर तक कर सकते हैं। SBI की तरफ से अप्रेंटिस पदों पर चयन के लिए ऑनलाइन परीक्षा जनवरी 2021 में आयोजित की जाएगी। SBI की तरफ होने वाली इस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों का किसी प्रकार इंटरव्‍यू नहीं होगा। बैंक की तरफ से ऑनलाइन परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों का स्थानीय भाषा में टेस्ट कराया जाएगा।

State Bank of India

भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) में अप्रेंटिसशिप की अवधि 3 वर्ष की होगी। बैंक में अप्रेंटिस के लिए चयनित होने वाले अभ्यर्थी को तीन साल के अंदर में आईआईबीएफ (IIBF) की परीक्षाएं क्‍वालिफाई करनी होंगी।

आयु सीमा: न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष

शैक्षिक योग्यता: किसी भी विषय में ग्रैजुएशन की डिग्री

वेतनमान: अप्रेंटिस को पहले 1 वर्ष के दौरान प्रति माह 15,000 रुपये का स्टाइपेंड दिया जाएगा। बैंक की तरफ से दूसरे वर्ष के दौरान प्रति माह 16,500 रुपये और तीसरे साल हर महीने 19,000 रुपए और अन्य भत्ते भी दिए जाएंगे।

आवेदन करने की आखिरी तारीख: 10 दिसंबर 2020

पूरा विज्ञापन पढ़ें: https://sbi.co.in/documents/77530/400725/03122020_apprentice+english+advt.pdf/eca594c8-913e-6b6a-f47e-04427d867fd5?t=1606994030524

आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें: https://ibpsonline.ibps.in/sbiappamay20/

किस राज्य में कितनी वैकेंसी

उम्मीदवारों जिस जोन के लिए आवेदन करेंगे, उन्हें वहाँ की स्थानीय भाषा में भी परीक्षा पास करनी होगी। इसलिए बहुत ही सोच-समझकर आवेदन भरें और सभी दिशा-निर्देश अच्छी तरह से पढ़ लें!

यह भी पढ़ें: IIT Delhi Jobs 2020: 10वीं पास से लेकर पीएचडी तक कर सकते हैं आवेदन

संपादन: जी. एन. झा


यदि आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली है, या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ साझा करना चाहते हो, तो हमें hindi@thebetterindia.com पर लिखें, या Facebook और Twitter पर संपर्क करें।

Exit mobile version