Site icon The Better India – Hindi

RBI JE Recruitment 2021: जूनियर इंजीनियर के 48 पदों पर करें आवेदन

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने जूनियर इंजीनियर की नियुक्तियों के लिए भर्ती अधिसूचना जारी की है। RBI JE Recruitment 2021 के तहत, जूनियर इंजीनियर (सिविल), और जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) के कुल 48 पदों पर नियुक्तियां होंगी। 

आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट, rbi.org.in पर जाकर, ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, और उम्मीदवार 15 फरवरी 2021 तक आवेदन कर पाएंगे। 

इन पदों पर हो रहे हैं आवेदन:

Rep Image

1. पद का नाम:  जूनियर इंजीनियर (सिविल)

पदों की संख्या: 24 

आयु सीमा:  20-30 वर्ष 

शैक्षिक योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय, या अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से न्यूनतम 65% अंकों के साथ, सिविल में तीन वर्षीय डिप्लोमा, या न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ, सिविल में इंजीनियरिंग डिग्री होनी चाहिए। साथ ही, संबंधित कार्य क्षेत्र में अनुभव होना भी अनिवार्य है। 

2. पद का नाम:  जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल)

पदों की संख्या: 24 

आयु सीमा: 20-30 वर्ष 

शैक्षिक योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से न्यूनतम 65% अंकों के साथ, इलेक्ट्रिकल में तीन वर्षीय डिप्लोमा, या न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ, इलेक्ट्रिकल में इंजीनियरिंग डिग्री होनी चाहिए। साथ ही, संबंधित कार्य क्षेत्र में अनुभव होना भी अनिवार्य है। 

अधिक जानकारी के लिए पूरा विज्ञापन पढ़ें: https://rbidocs.rbi.org.in/rdocs/Content/PDFs/JEADVT6515AE60B40647FFB51E2896E1A72CA9.PDF

आवेदन करने के लिए क्लिक करें: https://opportunities.rbi.org.in/Scripts/bs_viewcontent.aspx?Id=3946

इन पदों के लिए भर्तियां ऑनलाइन परीक्षा के माध्यम से होंगी। फ़िलहाल, ऑनलाइन परीक्षा की तारीख 8 मार्च 2021 रखी गई है। हालांकि, इस तारीख में बदलाव की संभावना है, इसलिए उम्मीदवारों से अनुरोध है कि, वह लगातार आरबीआई की ऑनलाइन पोर्टल देखते रहें। 

RBI JE Recruitment 2021 के लिए आवेदन करने से पहले, उम्मीदवार सभी ज़रूरी दिशा-निर्देश अच्छी तरह से पढ़ लें। 

संपादन- जी एन झा

यह भी पढ़ें: India Post Recruitment: डाक सेवकों के लिए 3679 भर्तियाँ, 10वीं पास युवा कर सकते हैं आवेदन!

यदि आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली है, या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ साझा करना चाहते हो, तो हमें hindi@thebetterindia.com पर लिखें, या Facebook और Twitter पर संपर्क करें।

Exit mobile version