Site icon The Better India – Hindi

PNB Recruitment 2020: पंजाब नैशनल बैंक से जुड़ने का शानदार मौका, आज ही करें आवेदन

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने विभिन्न विभागों में मैनेजर और सीनियर मैनेजर के पदों पर स्पेशलिस्ट ऑफिसर के तौर पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। पीएनबी ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों के लिए नोटिफिकेशन 7 सितंबर 2020 को अपने ऑफिशियल वेबसाइट, pnbindia.in पर जारी किया है।

पीएनबी में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 8 सितंबर 2020 से आरंभ हो गयी है और आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार पीएनबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर विज्ञापन देख सकते हैं और ऑनलाइन फॉर्म की मदद के आवेदन कर सकते हैं।

उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि पीएनबी द्वारा ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के लिए अंतिम तिथि 29 सितंबर 2020 निर्धारित की गयी है।

इन पदों के लिए करें आवेदन:

1. पद का नाम: मैनेजर – रिस्क

पदों की संख्या: 160

शैक्षिक योग्यता: Math/ Statistics/ Economics/ में ग्रैजुएशन या मास्टर्स की डिग्री या फिर FRM/ PRM/ DTIRM/ MBA (Finance)*/ CA/ ICWA/ CFA/PGPBF किया हो

आयु सीमा: 25 से 35 वर्ष

अनुभव: पढ़ाई के बाद संबंधित क्षेत्र में 1 साल काम करने का अनुभव

2. पद का नाम: मैनेजर- क्रेडिट

पदों की संख्या: 200

शैक्षिक योग्यता: -CA/ICWA/MBA or PGDM या फिर समकक्ष ग्रैजुएशन और पोस्ट-ग्रैजुएशन

आयु सीमा: 25 से 35 वर्ष

अनुभव: पढ़ाई के बाद संबंधित क्षेत्र में 1 साल काम करने का अनुभव

3. पद का नाम: मैनेजर- ट्रेज़री

पदों की संख्या: 30

शैक्षिक योग्यता: फाइनेंस में MBA या फिर किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से CA/ICWA/CFA/CAIIB/Diploma in Treasury Management/ PGPBF किया हो

आयु सीमा: 25 से 35 वर्ष

अनुभव: पढ़ाई के बाद संबंधित क्षेत्र में 1 साल काम करने का अनुभव

4. पद का नाम: मैनेजर- लॉ

पदों की संख्या: 25

शैक्षिक योग्यता: लॉ ग्रैजुएट

आयु सीमा: 25 से 35 वर्ष

अनुभव: पढ़ाई के बाद संबंधित क्षेत्र में 2 साल काम करने का अनुभव

5. पद का नाम: मैनेजर- आर्किटेक्ट

पदों की संख्या: 02

शैक्षिक योग्यता: मान्यता प्राप्त संस्थान से आर्किटेक्चर की डिग्री और लाइसेंस

आयु सीमा: 25 से 35 वर्ष

अनुभव: पढ़ाई के बाद संबंधित क्षेत्र में 1 साल काम करने का अनुभव

6. पद का नाम: मैनेजर- सिविल

पदों की संख्या: 08

शैक्षिक योग्यता: मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल में इंजीनियरिंग

आयु सीमा: 25 से 35 वर्ष

अनुभव: पढ़ाई के बाद संबंधित क्षेत्र में 1 साल काम करने का अनुभव

7. पद का नाम: मैनेजर- HR

पदों की संख्या: 10

शैक्षिक योग्यता: Personnel Management/ Industrial Relations/HR/ HRD/ HRM/Labour Law में दो साल की रेग्युलर मास्टर्स डिग्री या डिप्लोमा

आयु सीमा: 25 से 35 वर्ष

अनुभव: पढ़ाई के बाद संबंधित क्षेत्र में 2 साल काम करने का अनुभव

8. पद का नाम: मैनेजर- इकॉनोमिक्स

पदों की संख्या: 10

शैक्षिक योग्यता: इकॉनोमिक्स में मास्टर्स की डिग्री

आयु सीमा: 25 से 35 वर्ष

अनुभव: पढ़ाई के बाद संबंधित क्षेत्र में 2 साल काम करने का अनुभव

9. पद का नाम: सीनियर मैनेजर- रिस्क

पदों की संख्या: 40

शैक्षिक योग्यता: Math/ Statistics/ Economics/ में ग्रैजुएशन या मास्टर्स की डिग्री या फिर FRM/ PRM/ DTIRM/ MBA (Finance)*/ CA/ ICWA/ CFA/PGPBF किया हो

आयु सीमा: 25 से 37 वर्ष

अनुभव: पढ़ाई के बाद संबंधित क्षेत्र में 3 साल काम करने का अनुभव

10. पद का नाम: सीनियर मैनेजर- क्रेडिट

पदों की संख्या: 50

शैक्षिक योग्यता: CA/ICWA/MBA or PGDM या फिर समकक्ष ग्रैजुएशन और पोस्ट-ग्रैजुएशन

आयु सीमा: 25 से 37 वर्ष

अनुभव: पढ़ाई के बाद संबंधित क्षेत्र में  3 साल काम करने का अनुभव

कुल पद: 535

पूरा विज्ञापन पढ़ें: https://www.pnbindia.in/Recruitments.aspx

यहां अप्लाई करें: https://ibpsonline.ibps.in/pnbsplomay20/

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा या इंटरव्यू आधार पर होगा!

आवेदन शुल्क:
*एससी / एसटी / पीडब्ल्यूबीडी वर्गों के उम्मीदवारों के लिए – 175 रुपये
*अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए – 800 रुपये

उम्मीदवारों से अनुरोध है कि रजिस्टर करने से पहले विज्ञापन अच्छे से पढ़ें!

यह भी पढ़ें: Navodaya Vidyalaya Jobs 2020: TGT, PGT और अन्य पदों पर निकली 454 भर्तियाँ, करें आवेदन


यदि आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली है, या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ साझा करना चाहते हो, तो हमें hindi@thebetterindia.com पर लिखें, या Facebook और Twitter पर संपर्क करें। आप हमें किसी भी प्रेरणात्मक ख़बर का वीडियो 7337854222 पर व्हाट्सएप कर सकते हैं।

Exit mobile version