Site icon The Better India – Hindi

NITI Aayog Recruitment 2021: नीति आयोग में निकले 18 पद, 3,30000 रु/माह तक हो सकता है वेतन

नीति आयोग के साथ काम करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए यह सुनहरा मौका है। नीति आयोग द्वारा यंग प्रोफेशनल और कंसलटेंट के अलग-अलग पदों पर भर्तियां जारी की गई हैं। NITI Aayog Recruitment 2021के तहत 18 पदों पर नियुक्तियाँ होंगी, जिनके लिए उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। 

इन भर्तियों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 24 जनवरी 2021 है। इसलिए आज ही सभी दिशा-निर्देश पढ़कर और समझकर आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दें। 

NITI Aayog Recruitment 2021 के तहत इन पदों पर हो रही हैं भर्तियां: 

1. पद का नाम: यंग प्रोफेशनल
 
पदों की संख्या: 10 पद 

शैक्षिक योग्यता:
1. मास्टर डिग्री या
2. बीई / बीटेक (B.E/B.Tech) या
3.मैनेजमेंट में 2 साल का पीजी डिप्लोमा (PG Diploma) या
4. एमबीबीएस (MBBS) या
5. एलएलबी (LLB) या
6. सीए (CA) या आईसीडब्ल्यूए (ICWA)

(या बारहवीं के बाद 4 साल की कोई भी डिग्री धारक)

आयु सीमा: 32 वर्ष से कम 

वेतनमान: 60000 रुपए प्रतिमाह 

अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: https://niti.gov.in/sites/default/files/2020-12/Advertisment_for_YP_in_NITI_Aayog.pdf

2. पद का नाम: कंसलटेंट ग्रेड 1/ Consultant Grade I (Managing Urbanization)

पदों की संख्या: 01 

शैक्षिक योग्यता:  BE/B. Tech/B.Planning या हाउसिंग और अर्बन अफेयर्स में मास्टर्स की डिग्री 

आयु सीमा: 45 वर्ष से कम 

वेतनमान: 80,000- 1,45,000 रुपए प्रतिमाह 

अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: https://niti.gov.in/sites/default/files/2020-12/Advertisement_for_Consultant_Grade-I_in_Managing_Urbanisation_Vertical.pdf

Rep Image

3. पद का नाम: Consultant Grade I (Agriculture)

पदों की संख्या: 01 पद 

शैक्षिक योग्यता: Agriculture Statistics में मास्टर्स डिग्री 

आयु सीमा: 45 वर्ष से कम 

वेतनमान: 80,000-1,45,000 रुपए प्रतिमाह 

अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: https://niti.gov.in/sites/default/files/2020-12/Advertisement_for_Consultant_Grade-I_in_Agriculture_Vertical.pdf

4. पद का नाम: Consultant Grade I (Voluntary Action Cell)

पदों की संख्या: 01 पद 

शैक्षिक योग्यता: Statistics/Maths/Computer Science / Data Science and Engineering/Big Data Analytics / Information Technology/Computer Science/Computer Application में मास्टर्स डिग्री 

आयु सीमा: 45 वर्ष से कम 

वेतनमान: 80,000-1,45,000 रुपए प्रतिमाह

अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: https://niti.gov.in/sites/default/files/2020-12/Advertisment_for_Consultant_Grade-I_in_VAC_Vertical.pdf 

5. पद का नाम: Consultant Grade I (Industry)

पदों की संख्या: 01 पद 

शैक्षिक योग्यता: BE/BTech या Economics/Public Policy में मास्टर्स डिग्री 

आयु सीमा: 45 वर्ष से कम 

वेतनमान: 80,000-1,45,000 रुपए प्रतिमाह

अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: https://niti.gov.in/sites/default/files/2020-12/Advertisement_for_Consultant_Grade-I_in_Industry_Vertical.pdf

6. पद का नाम: Consultant Grade I (Health)

पदों की संख्या: 02 पद 

शैक्षिक योग्यता: पब्लिक हेल्थ, इकोनॉमिक्स, सोशल साइंस के सम्बन्धित क्षेत्र में मास्टर्स डिग्री या एमबीबीएस

आयु सीमा: 45 वर्ष से कम 

वेतनमान:  80,000-1,45,000 रुपए प्रतिमाह 

अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें:
https://niti.gov.in/sites/default/files/2020-12/Advertisement_for_Sr_Consultant_and_Consultant_Gr-I_in_Health_Vertical.pdf

7. पद का नाम: Consultant Grade II (Infrastructure Connectivity)

पदों की संख्या: 01 पद 

शैक्षिक योग्यता: संबंधित विषय में मास्टर्स डिग्री 

आयु सीमा: 50 वर्ष से कम 

वेतनमान: 1,45,000- 2,65,000 रुपए प्रतिमाह 

अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: https://niti.gov.in/sites/default/files/2020-12/Advertisement_for_Consultant_Grade-II_in_Infrastructure_Connectivity_Vertical.pdf

8. पद का नाम: Sr. Consultant

पदों की संख्या: 01 पद 

शैक्षिक योग्यता:  Public Policy, Nutrition, Economics, Development Studies or Social Science में मास्टर्स डिग्री or MBBS

आयु सीमा: 62 वर्ष से कम

वेतनमान: .2,65,000 – 3,30,000 रुपए प्रतिमाह 

अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: https://niti.gov.in/sites/default/files/2020-12/Advertisement_for_Sr_Consultant_and_Consultant_Gr-I_in_Health_Vertical.pdf

आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें: https://niti.gov.in/index.php/career/vacancy-circular

उम्मीदवारों से अनुरोध है कि NITI Aayog Recruitment 2021 के लिए आवेदन करने से पहले सभी अधिसूचना अच्छी तरह से पढ़ें और फिर सभी ज़रुरी दस्तावेजों के साथ आवेदन करें। 

यह भी पढ़ें: DRDO Recruitment 2021: नेट क्वालिफाई कर चुके लोगों के लिए मौका, जल्द करें आवेदन

संपादन – मानबी कटोच

यदि आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली है, या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ साझा करना चाहते हो, तो हमें hindi@thebetterindia.com पर लिखें, या Facebook और Twitter पर संपर्क करें।

Exit mobile version