Site icon The Better India – Hindi

NIELIT Recruitment 2020: 49 पदों पर निकली भर्तियाँ, 1 लाख रुपये से ज्यादा होगा वेतन

NIELIT Recruitment 2020

राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (NIELIT Recruitment 2020) ने मानकीकरण परीक्षण और गुणवत्ता प्रमाणन निदेशालय (STQC) में साइंटिस्ट ‘बी’ और साइंटिफिक असिस्टेंट ‘ए’ के कुल 49 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है।

संस्थान द्वारा बुधवार, 2 दिसंबर 2020 को जारी विज्ञापन (सं. NIELIT/NDL/STQC/2020/1) के अनुसार आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट, nielit.gov.in के माध्यम से 31 दिसंबर 2020 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। किसी अन्य माध्यम से किये गए आवेदन स्वीकार नहीं होंगे।

इन पदों पर होंगी भर्तियाँ:

1. पद का नाम: साइंटिस्ट ‘बी’
पदों की संख्या: 10
शैक्षिक योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से इलेक्ट्रॉनिक्स या कंप्यूटर साइंस में एमएससी या एमसीए, या डोएक बी लेवल या निर्धारित ट्रेड में एमई या एमटेक या बीई या बीटेक या एएमआईई डिग्री।
आयु सीमा: 30 वर्ष
वेतनमान: 56100-177500 रुपये प्रतिमाह

2. पद का नाम: साइंटिफिक असिस्टेंट ‘ए’
पदों की संख्या: 39
शैक्षिक योग्यता: इलेक्ट्रॉनिक्स या अप्लाई इलेक्ट्रॉनिक्स या फिजिक्स या कंप्यूटर साइंस या आईटी में एमएससी डिग्री या निर्धारित विषयों में एमएस डिग्री या एमसीए या निर्धारित ट्रेड में बीई या बीटेक की डिग्री
आयु सीमा: 30 वर्ष
वेतनमान: 35400- 112400 रुपये प्रतिमाह

यहाँ पढ़ें पूरा विज्ञापन: https://apply-delhi.nielit.gov.in/PDF/FinalDetailedAdvt.pdf

यहाँ करें आवेदन: https://apply-delhi.nielit.gov.in/frmHome.aspx

उम्मीदवारों से अनुरोध है कि NIELIT Recruitment 2020 के लिए आवेदन करने से पहले सभी दिशा-निर्देश अच्छी तरह से पढ़ लें।

यह भी पढ़ें: OSSSC Recruitment 2020: नर्सिंग ऑफिसर के लिए 6,432 रिक्तियाँ जारी, 92 हजार तक मिलेगा वेतन

संपादन: जी. एन. झा


यदि आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली है, या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ साझा करना चाहते हो, तो हमें hindi@thebetterindia.com पर लिखें, या Facebook और Twitter पर संपर्क करें।

Exit mobile version