Site icon The Better India – Hindi

NSCL Jobs 2020: सीनियर ट्रेनी सहित 220 पदों के लिए कर सकते हैं आवेदन

नैशनल सीड्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NSCL) विभिन्न पदों पर नौकरियों का मौका दे रहा है। इसके तहत NSCL लीगल असिस्टेंट, मैनेजमेंट ट्रेनी, सीनियर ट्रेनी, डिप्लोमा ट्रेनी सहित अन्य पोस्ट पर नियुक्तियां करेगा।

ऐसे में इन पदों पर जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, वे NSCL की वेबसाइट https://www.indiaseeds.com/ पर आवेदन कर सकते हैं।

आप इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं:

1. पोस्ट: ट्रेनी/Trainee (112 पद)

शैक्षिक योग्यता (Education qualification) : ITI सर्टिफिकेट (फिटर ट्रेड में) या बीबीए(BBA)।बीसीए(BCA)/बीए(BA) या बीकॉम(B. Com) या बीएससी (B. Sc)

आयु (Age): 27 वर्ष

2. पोस्ट: मैनेजमेंट ट्रेनी/Management Trainee (36 पद)

शैक्षिक योग्यता (Education qualification)- बीएससी (B. Sc Agriculture), एमबीए (MBA)/एमएससी (MCA)/बी.ई(B. E)/बीटेक (B. Tech Agri. Eng./Civil/CA/CS)

आयु (Age): 27 वर्ष

3. पोस्ट: सीनियर ट्रेनी.Senior Trainee (59 पद)

शैक्षिक योग्यता (Education qualification): एमबीए (MBA in Agri. Business Management)/बीएससी (B. Sc Agri.) या सिविल(Civil)/एग्रीकल्चर (Agri)/इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (Electrical Engineering) में तीन साल का डिप्लोमा

आयु (Age): 27 वर्ष

4. पोस्ट: डिप्लोमा ट्रेनी/Diploma Trainee (07 पद)

शैक्षिक योग्यता (Education qualification): एमबीए (MBA in Agri. Business Management)/बीएससी (B. Sc Agri.) या सिविल(Civil)/एग्रीकल्चर(Agri.)/इलेक्ट्रिकल (Electrical) इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा

आयु (Age): 27 वर्ष

5. पोस्ट: ट्रेनी मेट/Trainee mate (03 पद)

शैक्षिक योग्यता (Education qualification): 12वीं कक्षा कृषि विषय में (12th Class in Agriculture or with Biology as one of the subjects) या फिर जीव विज्ञान से

आयु (Age): 25 वर्ष

6. पोस्ट:असिस्टेंट लीगल/Legal Assistant (03 पद)

शैक्षिक योग्यता (Education qualification): लॉ डिग्री (Law Degree) और एक साल का अनुभव

आयु (Age): 30 वर्ष

विस्तार से जानकारी के लिए आप यहाँ पर पूरा विज्ञापन देख व पढ़ सकते हैं!

इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 14 जुलाई 2020 से शुरू हुई थी और 4 अगस्त 2020 तक चलेगी। ऐसे में जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, इस तारीख तक आवेदन कर सकते हैं।

उम्मीदवार एक बात का ध्यान रखें कि ऑनलाइन आवेदन करने के साथ फीस जमा करने की तारीख भी एक ही है। फीस जमा करने के लिए अलग से मौका नहीं दिया जाएगा। NSCL में इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 220 पदों पर पोस्टिंग की जाएगी।

चयन कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) पर आधारित होगा।

आवेदन शुल्क: अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों का 525 रुपये और आरक्षित SC / ST / PWD श्रेणी में ऑनलाइन के माध्यम से 25 / – रुपये का भुगतान करना होगा।

विज्ञापन लिंक: https://www.indiaseeds.com/career/2020/Rec2020.pdf

ऑनलाइन आवेदन करें: https://applyonline.co.in/nsc/

सबसे पहले पूरे विज्ञापन को अच्छे से पढ़ें और फिर ऑनलाइन अप्लाई करें!

यह भी पढ़ें: इन सरकारी पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं 10वीं पास!


यदि आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली है, या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ साझा करना चाहते हो, तो हमें hindi@thebetterindia.com पर लिखें, या Facebook और Twitter पर संपर्क करें। आप हमें किसी भी प्रेरणात्मक ख़बर का वीडियो 7337854222 पर व्हाट्सएप कर सकते हैं।

Exit mobile version