Site icon The Better India – Hindi

Railway Recruitment 2020: रेलवे में 41 पदों पर निकली भर्तियाँ, आज ही करें आवेदन

पश्चिम रेलवे ने विभिन्न विभागों में जूनियर तकनीकी सहायक (JTA) की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। इन पदों के लिए आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट, https://rrc-wr.com/ के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

सभी उम्मीदवार सबसे पहले अच्छे से विज्ञापन को पढ़ लें। आवेदन की अंतिम तिथि 22 अगस्त 2020 निर्धारित की गयी है।

पूरी जानकारी के लिए विज्ञापन यहाँ पर देखें: https://wr.indianrailways.gov.in/cris//uploads/files/1595420133157-conta%20final.pdf

इन पदों के लिए कर सकते हैं आवेदन: 

1. पोस्ट: जूनियर टेक्निकल एसोसिएट (वर्क्स)/Junior Technical Associate (Works)

पद: 19 पद

आयु: सामान्य वर्ग- 18 से 33 वर्ष, ओबीसी- 18 से 36 वर्ष, एससी/एसटी- 18 से 38 वर्ष

शैक्षिक योग्यता: सिविल इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा या ग्रैजुएशन या फिर सिविल इंजीनियरिंग में बी. टेक/Graduation or Diploma in Civil Engineering

2. पोस्ट: जूनियर टेक्निकल एसोसिएट(इलेक्ट्रिक)/ Junior Technical associate (Elect.)

पद: 12 पद

आयु: सामान्य वर्ग- 18 से 33 वर्ष, ओबीसी- 18 से 36 वर्ष, एससी/एसटी- 18 से 38 वर्ष

शैक्षिक योग्यता: मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग(Mechanical / Electrical / Electronics Engineering) में तीन साल का डिप्लोमा या फिर इनमें से किसी एक स्ट्रीम में बी. टेक (B. Tech in Mechanical / Electrical / Electronics Engineering)

3. पोस्ट: जूनियर टेक्निकल एसोसिएट (टेली / एस एंड टी)/ Junior Technical associate (Tele/S&T)

पद: 10

आयु: सामान्य वर्ग- 18 से 33 वर्ष, ओबीसी- 18 से 36 वर्ष, एससी/एसटी- 18 से 38 वर्ष

शैक्षिक योग्यता: इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रोनिक्स/इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी/कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग/कंप्यूटर साइंस में तीन साल का डिप्लोमा या फिर B. Tech की डिग्री (Diploma or B. Tech in Electrical / Electronics/ Information Technology/Communication Engineering / Computer Science & Engineering/Computer Science/Computer Engineering)

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए यहाँ पर क्लिक करें: https://www.rrc-wr.com/EngineeringDepartment/Login

याद रहे कि आवेदन करने की आखिरी तारीख 22 अगस्त 2020 है तो आज ही करें आवेदन!

यह भी पढ़ें: UPSC Recruitment 2020: 121 पदों पर होंगी भर्तियाँ, आज ही करें आवेदन


यदि आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली है, या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ साझा करना चाहते हो, तो हमें hindi@thebetterindia.com पर लिखें, या Facebook और Twitter पर संपर्क करें। आप हमें किसी भी प्रेरणात्मक ख़बर का वीडियो 7337854222 पर व्हाट्सएप कर सकते हैं।

Exit mobile version