Site icon The Better India – Hindi

10वीं पास छात्रों के लिए Indian Army से जुड़ने का शानदार मौका

इंडियन आर्मी रिक्रूटमेंट रैली 2020 (Indian Army Recruitment 2020) के तहत थल सेना द्वारा कपूरथला, शहीद भगत सिंह नगर, जालंधर, होशियारपुर और तरनतारन जैसे स्थानों के लिए एक भर्ती अधिसूचना को जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 28 दिसंबर 2020 है। जबकि रैली 4 जनवरी 2021 से लेकर 31 जनवरी 2021 के बीच आयोजित की जाएगी।

कैसे होगा चयन

इस Indian Army Recruitment के तहत, उम्मीदवारों का चयन फिजिकल फिटनेस टेस्ट, मेडिकल टेस्ट और कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के आधार पर होगा। 

शैक्षिक योग्यता

इस भर्ती के तहत, सोल्जर ट्रेड्समैन, सोल्जर सामान्य ड्यूटी जैसे पदों पर आवेदन करने के लिए किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास, जबकि टेक्निकल, क्लर्क, स्टोर कीपर जैसे पदों पर आवेदन करने के लिए 12वीं पास होनी चाहिए।

उम्र सीमा

इच्छुक उम्मीदवारों की आयु 17 वर्ष 6 महीने से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

आवेदन शुल्क – निःशुल्क

रैली स्थान – मेजर जनरल राजिंदर सिंह, स्पैरो रोड, जालंधर कैंट 

कोविड – 19 के कारण उम्मीदवारों को निम्न नियमों का पालन करना होगा: 

कोविड के कारण सभी उम्मीदवारों को रैली में शामिल होने के लिए कोविड फ्री सर्टिफिकेट या नो रिस्क सर्टिफिकेट साथ ले जाना होगा। वह इसके बाद ही इसमें हिस्सा ले पाएंगे।

अन्य महत्वपूर्ण जानकारियाँ 

आधिकारिक अधिसूचना पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।

आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

नोट – इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने से पहले भर्ती से संबंधित सभी दिशानिर्देशों को ध्यान से पढ़ लें।

यह भी पढ़ें – SBI Apprentice Jobs: स्टेट बैंक में निकली अपरेंटिस के 8500 पदों पर वैकेंसी

संपादन: जी. एन. झा

यदि आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली है, या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ साझा करना चाहते हो, तो हमें hindi@thebetterindia.com पर लिखें, या Facebook और Twitter पर संपर्क करें।

Exit mobile version