Site icon The Better India – Hindi

IIT Patna Recruitment 2021: 10वीं पास से लेकर PhD तक के लिए निकले पद, ईमेल से करें आवेदन

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान पटना (IIT Patna) में, नौकरी के मौकों का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है। संस्थान द्वारा, 5 फरवरी 2021 को जारी विज्ञापन के अनुसार, आईआईटी पटना विश्लेषण आई-हब फाउंडेशन में सीईओ, मैनेजर, सीनियर एग्जीक्यूटिव, सीनियर एकाउंटेंट और अटेंडेंट पदों की कुल 8 रिक्तियों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं। इन पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार, संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट, iitp.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। 

आवेदन की आखिरी तारीख 28 फरवरी 2021 निर्धारित की गयी है।

IIT Patna में निकले इन पदों पर के लिए करें आवेदन:

Rep Image

1. पद का नाम: चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (सीईओ)

पदों की संख्या: 1  

शैक्षिक योग्यता: इंजीनियरिंग/साइंस में Ph.D या इंजीनियरिंग/साइंस में ग्रैजुएशन डिग्री के साथ MBA/M.Tech और संबंधित कार्यक्षेत्र में अनुभव 

वेतनमान: 12 से 18 लाख रुपये सालाना

उम्र: 50 वर्ष से कम 

इस पद के बारे में अधिक जानकारी और आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें: 

2. पद का नाम: मैनेजर (टेक्निकल)  

पदों की संख्या: 1  

शैक्षिक योग्यता: कंप्यूटर साइंस/इलेक्ट्रॉनिक्स में BTech, या  M.Sc./MCA और संबंधित कार्यक्षेत्र में अनुभव 

वेतनमान:  6 से 10 लाख रुपये सालाना

उम्र: 45 वर्ष से कम

इस पद के बारे में अधिक जानकारी और आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें: 

3. पद का नाम: मैनेजर (नॉलेज, टेक्नोलॉजी एण्ड टूल क्रिएशन) 

पदों की संख्या: 1  

शैक्षिक योग्यता: B.Tech/MBA / M.Sc/MCA की डिग्री और संबंधित कार्यक्षेत्र में अनुभव 

वेतनमान: 6 से 10 लाख रुपये सालाना

उम्र: 45 वर्ष से कम

इस पद के बारे में अधिक जानकारी और आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें:  

4. पद का नाम: मैनेजर (एचआर, फाइनेंस, लीगल और एडमिन) 

पदों की संख्या: 1  

शैक्षिक योग्यता: MBA (फाइनेंस में स्पेशलाइजेशन)/M.Com की डिग्री और संबंधित कार्यक्षेत्र में अनुभव  

वेतनमान: 6 से 10 लाख रुपये सालाना

उम्र: 45 वर्ष से कम

इस पद के बारे में अधिक जानकारी और आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें: 

5. पद का नाम: सीनियर एग्जीक्यूटिव 

पदों की संख्या: 2  

शैक्षिक योग्यता: ग्रैजुएशन, या मास्टर्स की डिग्री और संबंधित कार्यक्षेत्र में अनुभव 

वेतनमान: 3.6 से 5.4 लाख रुपये सालाना

उम्र: 40 वर्ष से कम

इस पद के बारे में अधिक जानकारी और आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें: 

6. पद का नाम: सीनियर एकाउंटेंट 

पदों की संख्या: 1   

शैक्षिक योग्यता:  B. Com (Hons) /M.Com की डिग्री और संबंधित कार्यक्षेत्र में अनुभव 

वेतनमान: 3.6 से 5.4 लाख रुपये सालाना

उम्र: 40 वर्ष से कम

इस पद के बारे में अधिक जानकारी और आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें: 

7. पद का नाम: अटेंडेंट 

पदों की संख्या: 1  

शैक्षिक योग्यता: कम से कम दसवीं पास, और ऑफिस में काम करने का अनुभव 

वेतनमान: 1.44 से 2.4 लाख रुपये सालाना

उम्र: 45 वर्ष से कम

इस पद के बारे में अधिक जानकारी और आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें: 

IIT Patna द्वारा जारी, इन पदों के लिए आवेदन, ईमेल के माध्यम से किया जाएगा। विज्ञापन के साथ दिए गए एप्लीकेशन फॉर्म को पूरी तरह से भरकर और मांगे गये डॉक्यूमेंट्स के साथ, जारी की गयी ऑफिशियल ईमेल आईडी, vishleshan-i-hub-foundation@iitp.ac.in पर 28 फरवरी 2021 तक मेल कर दें। साथ ही, ईमेल आवेदन को आईडी, adean_rnd@iitp.ac.in पर भी सीसी (CC) करें।

उम्मीदवारों से अनुरोध है कि, आवेदन करने से पहले दिए गए दिशा-निर्देशों को अच्छी तरह से पढ़ लें!

संपादन- जी एन झा

यह भी पढ़ें: DDC Recruitment 2021: 10वीं पास छात्र कर सकते हैं आवेदन, निकले 417 पद

यदि आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली है, या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ साझा करना चाहते हो, तो हमें hindi@thebetterindia.com पर लिखें, या Facebook और Twitter पर संपर्क करें।

Exit mobile version