Site icon The Better India – Hindi

IIT Madras ने पेशेवरों और छात्रों के लिए शुरू किए कई ऑनलाइन कोर्स, जल्द करें आवेदन

IIT Madras Online Courses

IIT मद्रास द्वारा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग और डेटा साइंस से संबंधित पाँच पाठ्यक्रमों को शुरू किया गया है। इसके तहत, आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, और इच्छुक उम्मीदवार 25 जनवरी, 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। 

इन पाठ्यक्रमों में छात्रों के साथ-साथ नौकरी-पेशा लोग भी दाखिला ले सकते हैं।

इन पाठ्यक्रमों को भारत सरकार के एन.पी.टी.ई.एल. प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराया जाएगा। 
एन.पी.टी.ई.एल., सात आई.आई.टी. (बॉम्बे, दिल्ली, गुवाहाटी, कानपुर, खड़गपुर, मद्रास और रुड़की) और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (आई.आई.एस.सी.) द्वारा एक संयुक्त पहल है। इसका उद्देश्य भारत में विज्ञान और इंजीनयरिंग की शिक्षा को बढ़ावा देना है।

नीचे आईआईटी मद्रास द्वारा हाल ही में शुरू किए पाठ्यक्रमों के विषय में महत्वपूर्ण जानकारियाँ हैं:

पाठ्यक्रम का नाम – आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग और डेटा साइंस

पाठ्यक्रम की अवधि – 4 -12 सप्ताह

शुल्क – इन पाठ्यक्रमों के लिए कोई शुल्क नहीं हैं। हालांकि, छात्रों को प्रमाण पत्र हासिल करने के लिए 1000 रुपए का भुगतान करना होगा। 

आवेदन की अंतिम तिथि – 25 जनवरी 2021

अंतिम परीक्षा की तिथि – अप्रैल, 2021

पाठ्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें:

एआई कांसट्रेन्ट सेटिस्फेक्शनhttps://onlinecourses.nptel.ac.in/noc21_cs27/preview

आर्टिफिशियल इंटेलीजेंसhttps://onlinecourses.nptel.ac.in/noc21_cs26/preview

मशीन लर्निंगhttps://onlinecourses.nptel.ac.in/noc21_cs24/preview

डेटा साइंस फॉर इंजीनियर्स https://onlinecourses.nptel.ac.in/noc21_cs23/preview

पायथन फॉर डेटा साइंसhttps://onlinecourses.nptel.ac.in/noc21_cs33/preview 

संपादन: प्रीति महावर

यह भी पढ़ें – DRDO Recruitment 2021: नेट क्वालिफाई कर चुके लोगों के लिए मौका, जल्द करें आवेदन

यदि आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली है, या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ साझा करना चाहते हो, तो हमें hindi@thebetterindia.com पर लिखें, या Facebook और Twitter पर संपर्क करें।

IIT Madras Online Courses, IIT Madras Online Courses

Exit mobile version