Site icon The Better India – Hindi

IAF Recruitment Rally 2020: भारतीय वायु सेना में शामिल होने का शानदार मौका

Indian Air Force Jobs

भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) ने कर्नाटक और ओडिशा राज्य से पुरुष उम्मीदवारों (भारतीय नागरिक / नेपाली नागरिक) से एयरमैन पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल पोर्टल, airmenselection.cdac.in पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

रैली में भाग लेने के लिए सभी इच्छुक उम्मीदवारों को प्री-रजिस्ट्रेशन करना होगा।

प्री-रजिस्ट्रेशन 8 सितंबर, 2020 से शुरू होगा और रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 10 सितंबर, 2020 है। यह रैली ग्रुप X में टेक्निकल ट्रेड्स के लिए हो रही है!

रिक्रूटमेंट टेस्ट 23 सितंबर से 4 अक्टूबर, 2020 तक आयोजित होगी। 

शैक्षिक योग्यता:

ग्रुप X ट्रेड्स के लिए (इंस्ट्रक्टर एजुकेशन ट्रेड को छोड़ कर):

या फिर

आयु सीमा: 17 वर्ष से 20 वर्ष के बीच

वेतनमान: ट्रेनिंग के दौरान 14, 600 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे और ट्रेनिंग के बाद मासिक वेतन 33, 100 रुपये होगा।

सिर अविवाहित पुरुष ही इस रैली के लिए आवेदन कर सकते हैं!

रैली का स्थान:

ओडिशा रैली का विज्ञापन यहाँ पढ़ें: ‘X’.pdf

बेंगलुरु रैली का विज्ञापन यहाँ पढ़ें: ‘X’.pdf

चयन प्रक्रिया

चयन के लिए उम्मीदवारों को फिजिकल फिटनेस टेस्ट, लिखित परीक्षा, अनुकूलता परीक्षा 1 और 2 की प्रक्रिया से गुजरना होगा। इसमें सफल होने वाले उम्मीदवारों के लिए अक्टूबर, 2020 में मेडिकल टेस्ट आयोजित की जाएगी।अधिक जानकारी के लिए, उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉगइन कर अधिसूचना देख सकते हैं।

कवर फोटो


यदि आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली है, या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ साझा करना चाहते हो, तो हमें hindi@thebetterindia.com पर लिखें, या Facebook और Twitter पर संपर्क करें। आप हमें किसी भी प्रेरणात्मक ख़बर का वीडियो 7337854222 पर व्हाट्सएप कर सकते हैं।

Exit mobile version