Site icon The Better India – Hindi

HPSC Recruitment 2021: हरियाणा में निकली डीएसपी, एचसीएस, ईटीओ जैसे पदों पर भर्तियां

हरियाणा लोक सेवा आयोग (Haryana Public Service Commission, HPSC) ने अलग-अलग विभागों में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इसके तहत ब्लॉक डेवलपमेंट ऐंड पंचायत ऑफिसर, असिस्टेंट एम्प्लॉयमेंट ऑफिसर, एक्साइज ऐंड टेक्सेशन ऑफिसर, डिस्ट्रिक्ट फूड ऐंड सप्लाइज कंट्रोलर, असिस्टेंट रजिस्ट्रार कॉपरेटिव सोसाइटीज, असिस्टेंट एक्साइज ऐंड टेक्सेशन ऑफिसर, ट्रैफिक मैनेजर सहित कुल 156 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। 

इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इन पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 02 अप्रैल 2021 है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। 

Haryana Public Service Commission (Rep Image)

इन पदों पर होंगी नियुक्तियां:

1. हरियाणा सिविल सर्विसेज (एग्जीक्यूटिव ब्रांच): 48 पद 

2. डिप्टी सुप्रिटेंडेंट ऑफ़ पुलिस (डीएसपी): 07 पद 

3. एक्साइज ऐंड टैक्सेशन ऑफिसर (ईटीओ): 14 पद 

4. डिस्ट्रिक्ट फूड ऐंड सप्लाइज कंट्रोलर (डीएफएससी): 05 पद 

5. ‘A’ क्लास तहसीलदार: 04 पद 

6. असिस्टेंट रजिस्ट्रार कॉपरेटिव सोसाइटीज (एआरसीएस): 01 पद 

7. असिस्टेंट एक्साइज ऐंड टैक्सेशन ऑफिसर (एईटीओ): 05 पद 

8. ब्लॉक डेवलपमेंट ऐंड पंचायत ऑफिसर (बीडीपीओ): 46 पद 

9. ट्रैफिक मैनेजर (टीएम): 03 पद 

10. डिस्ट्रिक्ट फूड ऐंड सप्लाइज ऑफिसर (डीएफएसओ): 02 पद 

11. असिस्टेंट एम्पॉलयमेंट ऑफिसर (एईओ): 21 पद 

शैक्षणिक योग्यता: किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी विषय में ग्रैजुएशन की डिग्री। 

आयु सीमा: डीएसपी को छोड़कर सभी पदों के लिए 18 से 42 वर्ष के बीच। डीएसपी पदों के लिए 18 वर्ष से 27 वर्ष के बीच। 

जरुरी तारीख

ऑनलाइन आवेदन जमा करने की शुरुआती तारीख: 3 मार्च, 2021

ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख- 2 अप्रैल 2021

प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन – मई / जून 2021 में

मेंस परीक्षा का आयोजन- अगस्त 2021 में

अन्य सभी जानकारियों के लिए उम्मीदवार पूरा विज्ञापन पढ़ें!

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लॉग-इन करना होगा। उम्मीदवारों से अनुरोध है कि आवेदन करने से पहले दिए गए सभी दिशा-निर्देश अच्छी तरह से पढ़ लें।

संपादन – प्रीति महावर

यह भी पढ़ें: ISRO Free Training Course: वेल्डर, टर्नर और मशीनिस्ट के लिए इसरो से लीजिए मुफ्त ट्रेनिंग

यदि आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली है, या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ साझा करना चाहते हो, तो हमें hindi@thebetterindia.com पर लिखें, या Facebook और Twitter पर संपर्क करें।

Exit mobile version