Site icon The Better India – Hindi

युवाओं के लिए सुनहरा मौका, करें ECGC PO Recruitment 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन

भारत सरकार के वाणिज्य मंत्रालय के अधीन ईसीजीसी लिमिटेड ने नया भर्ती विज्ञापन जारी किया है। सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम एक्सपोर्ट क्रेडिट गारंटी कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया (ECGC) द्वारा 29 दिसंबर 2020 को जारी भर्ती विज्ञापन के अनुसार एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (प्रॉबेशनरी ऑफिसर) के 59 पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

इच्छुक उम्मीदवार ईसीजीसी की ऑफिशियिल वेबसाइट, ecgc.in पर या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक के माध्यम से ECGC PO Recruitment 2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन की प्रक्रिया 1 जनवरी 2021 से शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 31 जनवरी 2021 तक अपना ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं।

Rep Image

पद का नाम: एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (प्रोबेशनरी ऑफिसर)

पदों की संख्या: 59 पद

शैक्षिक योग्यता: ऐसे सभी उम्मीदवार आवेदन के पात्र हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री उत्तीर्ण की हो या कोई मान्यता प्राप्त समकक्ष योग्यता रखते हों।

आयु सीमा: उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2021 को 21 वर्ष से कम और 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

पूरा विज्ञापन पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें:
https://drive.google.com/file/d/167tmxQT8VKIQIp5pIzTrdJPsA6E622Hn/view

आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें: https://ibpsonline.ibps.in/ecgcrpodec20/

ECGC PO Recruitment 2021 के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 जनवरी 2021 है और उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड फरवरी 2021 में जारी किए जाएंगे।

कैसे होगा चयन: उम्मीदवारों का चयन परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

उम्मीदवारों से अनुरोध है कि ECGC PO Recruitment 2021 के लिए आवेदन करने से पहले विज्ञापन अच्छी तरह से पढ़ लें।

यह भी पढ़ें: बिहार: State Health Society Recruitment 2021 के तहत 4102 रिक्तियाँ जारी

यदि आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली है, या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ साझा करना चाहते हो, तो हमें hindi@thebetterindia.com पर लिखें, या Facebook और Twitter पर संपर्क करें।

Exit mobile version