Site icon The Better India – Hindi

DRDO में निकली जूनियर रिसर्च फेलो और रिसर्च एसोसिएट की भर्ती, 54, 000 रुपये तक होगा वेतन

डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (DRDO) ने जूनियर रिसर्च फेलो (JRF) और रिसर्च एसोसिएट (RA) के 21 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। ये भर्तियाँ हैदराबाद के डिफेंस मेटलर्जिकल रिसर्च लेबोरेटरी (DMRL) के लिए हो रही हैं।

JRF पद 18 हैं तो वहीं रिसर्च एसोसिएट के पद 03 हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 2 जनवरी 2021 है।

इन विषयों के उम्मीदवार करें आवेदन:

1. पद: JRF
पदों की संख्या: 13
विषय: मेटलर्जी/मटेरियल साइंस
शैक्षिक योग्यता: Metallurgical Engineering/ Materials Science and Engineering/Materials Science / Materials Engineering/Materials Technology में फर्स्ट डिवीज़न के साथ बी.ई या बी. टेक

2. पद: JRF
पदों की संख्या: 01
विषय: फिजिक्स
शैक्षिक योग्यता: M.Sc. in Physics with First Division.

3. पद: JRF
पदों की संख्या: 01
विषय: केमिस्ट्री
शैक्षिक योग्यता: M.Sc. in Chemistry with First Division

4. पद: JRF
पदों की संख्या: 03
विषय: मैकेनिकल
शैक्षिक योग्यता: BE/B.Tech in Mechanical Engineering with First Division

5. पद: रिसर्च एसोसिएट (RA)
पदों की संख्या: 3
विषय: मेटलर्जी/मटेरियल साइंस
शैक्षिक योग्यता: Metallurgical Engineering/Material Science and engineering में फर्स्ट डिवीज़न और तीन साल के अनुभव के साथ ME/M.Tech या फिर Ph.D

6. पद: RA
पदों की संख्या: 01
विषय: फिजिक्स
शैक्षिक योग्यता: फिजिक्स विषय में फर्स्ट डिवीज़न और तीन साल के अनुभव के साथ एमएससी या पीएचडी

7. पद: RA
पदों की संख्या: 01
विषय: केमिस्ट्री
शैक्षिक योग्यता: केमिस्ट्री विषय में विषय में फर्स्ट डिवीज़न और तीन साल के अनुभव के साथ एमएससी या पीएचडी

JRF के लिए अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष और RA के लिए 35 वर्ष है। JRF पद के लिए मासिक वेतन 31 हज़ार रुपये प्रति माह होगा तो वहीं रिसर्च एसोसिएट पद के लिए 54 हज़ार रुपये प्रति माह रहेगा।

आवेदन करने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म यहाँ से करें डाउनलोड: https://www.drdo.gov.in/career/online-interview-award-junior-research-fellowship-jrf-research-associates-ras-dmrl-hyderabad

पूरा विज्ञापन पढ़ें: https://www.drdo.gov.in/sites/default/files/career-vacancy-documents/DMRL_JRF_AD_0.pdf

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करना होगा। फिर विज्ञापन में दिए गए सभी दस्तावेजों को स्कैन करना है। इसके बाद, उम्मीदवार एप्लीकेशन फॉर्म को अच्छी तरह से भरकर, सभी दस्तावेजों के साथ 2 जनवरी 2021 से तक admin@dmrl.drdo.in पर ईमेल कर दें।

उम्मीदवारों से अनुरोध है कि एप्लीकेशन फॉर्म भेजने से पहले विज्ञापन अच्छी तरह से पढ़ लें!

यह भी पढ़ें: RSMSSB Recruitment: वन विभाग में 10वीं और 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए 1128 रिक्तियाँ जारी

संपादन – जी. एन झा


यदि आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली है, या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ साझा करना चाहते हो, तो हमें hindi@thebetterindia.com पर लिखें, या Facebook और Twitter पर संपर्क करें। आप हमें किसी भी प्रेरणात्मक ख़बर का वीडियो 7337854222 पर व्हाट्सएप कर सकते हैं।

Exit mobile version