Site icon The Better India – Hindi

DRDO Apprentice Recruitment 2021: ट्रेड, डिप्लोमा और तकनीशियन अप्रेंटिस के निकले 150 पद

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) के जीटीआरई बेंगलुरु इकाई ने अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। डीआरडीओ की आधिकारिक वेबसाइट, drdo.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 7 जनवरी से शुरू हुई है।

DRDO Apprentice Recruitment 2021 के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 29 जनवरी, 2021 है।

इन पदों के लिए कर सकते हैं आवेदन:

Rep Image

1. पद का नाम: ग्रेजुएट अप्रेंटिस ट्रेनी

पदों की संख्या: 80

शैक्षिक योग्यता: Mechanical/Production/Industrial Production Engg, Aeronautical/Aerospace Engg, Elect & Electronics / Electronics & Communication / Electronics & Instrumentation/Telecom Engg., Computer Science / Computer Engg./ Information Science & Technology Engg., Metallurgy/Material science, Civil Engg. or Equivalent में डिग्री

आयु सीमा: 18 से 27 वर्ष

2. पद का नाम: डिप्लोमा अप्रेंटिस ट्रेनी

पदों की संख्या: 30

शैक्षिक योग्यता: Mechanical/Production/ Tool & Die design, Electrical& Electronics / Electronics & Communication/ Electronics & Instrumentation, Computer Science / Engg./Computer Networking में डिप्लोमा

आयु सीमा: 18 से 27 वर्ष

3. पद का नाम: आईटीआई अप्रेंटिस ट्रेनी

पदों की संख्या: 40

शैक्षिक योग्यता: Machinist, Fitter, Turner, Electrician, Welder, Sheet Metal worker, Computer Operator & Programming Assistan (COPA) Health Safety & Environment ट्रेड में आईटीआई से वोकेशनल कोर्स

आयु सीमा: 18 से 27 वर्ष

पूरा विज्ञापन यहाँ पढ़ें: https://rac.gov.in/download/advt_gtre_aprntc_26272021.pdf

ग्रेजुएट और डिप्लोमा अपरेंटिस के उम्मीदवारों को आवेदन से पहले www.mhrdnats.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करना होगा और आईटीआई अपरेंटिस उम्मीदवारों को www.apprenticeshipindia.org पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद आप ऑफिसियल वेबसाइट से आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें: https://rac.gov.in/index.php?lang=en&id=0

उम्मीदवारों से अनुरोध है कि DRDO Apprentice Recruitment 2021 के लिए आवेदन करने से पहले विज्ञापन अच्छी तरह से पढ़ लें।

यह भी पढ़ें: CISF ASI Recruitment 2021 के तहत 690 रिक्तियाँ जारी, जल्द करें आवेदन

संपादन – जी. एन झा

यदि आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली है, या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ साझा करना चाहते हो, तो हमें hindi@thebetterindia.com पर लिखें, या Facebook और Twitter पर संपर्क करें।

Exit mobile version