Site icon The Better India – Hindi

ठंड में ठिठुरने को मजबूर थे इस गाँव के लोग, इन युवाओं ने पॉकेट मनी बचाकर बिखेरी मुस्कान

Jharkhand Youth

विंध्याचल पर्वतमाला की कोख में बसा है सारदाह गाँव। इस गाँव की प्राकृतिक सुदंरता को देख कर लगता है, मानो यहाँ कुदरत ने अपनी अलग ही नेमत बरसाई हो। यहाँ के खेत-खलिहान, अति साधारण जीवन शैली, किसी का भी मन मोह लेंगे।

इस गाँव में करीब 100 लोग रहते हैं और यहाँ की अधिकांश आबादी खेती और मजदूरी पर निर्भर है। यहाँ के लोगों की दैनिक आमदनी करीब 50 रुपए होती है।

ऐसे में, ठंड के मौसम में ये गर्म कपड़े नहीं खरीद पाते और इनके लिए जिंदगी काफी कठिन हो जाती है।

लेकिन, होप वेलफेयर ट्रस्ट के कुछ युवा, गाँववालों की मदद के लिए आगे आएं। आप भी चाहें तो, गर्म कपड़े भेजकर या आर्थिक मदद करके इन युवाओं की इस मुहिम में साथ दे सकते हैं। 
आइए इनकी मदद कर, इस साल को एक नई उम्मीद के साथ शुरू करें। 

डोनेट करने के लिए यहाँ क्लिक करें!

या हॉप वेलफेयर ट्रस्ट के अकाउंट में ट्रांसफर करें –

Bank Details :
Bank Name – Bandhan Bank
Account Number – 50200013646960
IFSC – BDBL0001293
Account Name – Hope welfare Trust
Branch – Varanasi
फोन नंबर – 7785814237
बेवसाइटhttp://www.hopewelfaretrust.org.in/

वीडियो यहाँ देखें – 

यह भी पढ़ें – बेस्ट ऑफ़ 2020: इंसानियत के 10 हीरो, जो मुश्किल वक़्त में बनें लोगों की उम्मीद

संपादन – मानबी कटोच
वीडियो – श्रीधर अगरकर

यदि आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली है, या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ साझा करना चाहते हो, तो हमें hindi@thebetterindia.com पर लिखें, या Facebook और Twitter पर संपर्क करें।

Jharkhand Youth, Jharkhand Youth, Jharkhand Youth

Exit mobile version