Site icon The Better India – Hindi

ICU में भी ड्राइंग करती थीं मानसी, अपने हुनर से हराया हर मुश्किल को

Mansi Sadira

जीवन की छोटी-छोटी मुश्किलों से हार मानने वाले लोग तो आपने जरूर देखें होंगें। लेकिन आज हम आपको मिलवाएंगे मजबूत इरादों वाली एक ऐसी लड़की से जिसने शारीरिक दिक्क्तों को दरकिनार करके अपने हुनर को ताकत बनाया है। अहमदाबाद की मानसी सदिरा की बनाई ड्राइंग देखकर आपको विश्वास नहीं होगा कि वह हमारी तरह आराम से सांस तक नहीं ले सकती। 

पिछले कई सालों से उन्हें सांस लेने के लिए एक मशीन की जरूरत पड़ती है। लेकिन अपने पसंद का काम यानी ड्राइंग करते हुए उनके चेहरे पर सिर्फ मुस्कुराहट रहती है, कोई दर्द या मायूसी नहीं। एक सामान्य परिवार से ताल्लुक रखने वाली मानसी को बचपन से रीढ़ की हड्डी की परेशानी थी।

द बेटर इंडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि ड्राइंग उन्हें इतना प्यारा है कि वह ICU में भी ड्राइंग कर रही थीं। उनकी रीढ़ की हड्डी की तीन बार सर्जरी हुई है। इस दौरान उन्हें कई दिनों तक ICU में रहना पड़ता था, तब वह अक्सर ड्राइंग करके अपने आपको बिजी रखती थीं। इन तमाम दिक्क्तों के बावजूद उन्होंने न सिर्फ अपनी पढ़ाई पूरी की बल्कि अपने शौक को अपना काम बनाने के लिए फैशन डिजाइनिंग का कोर्स भी किया।।  

फैशन डिज़ाइनर बनने का सपना देखती हैं मानसी 

यूँ तो मानसी हमेशा से एक फैशन डिज़ाइनर बनना चाहती थीं। लेकिन बढ़ती उम्र के साथ उनकी शारीरिक दिक्क़तें भी बढ़ने लगीं। साल 2017 से उन्हें सांस लेने के लिए भी एक विशेष मशीन की जरूरत पड़ती है। क्योंकि उनके फेफड़े आम इंसान की तरह विकसित नहीं है।  

जिसके बाद मानसी ने हार मानने के बजाय घर से स्कैच बनाना शुरू किया। फिर अपने परिवार की मदद से उन्होंने ऑनलाइन पेंटिंग बेचना शुरू किया। मानसी के सुंदर आर्ट पीस को अब नियमित रूप से ऑनलाइन ऑर्डर्स मिलने लगे हैं। और इस तरह अपने हुनर और ज़ज्बे के दम पर मानसी आज आत्मनिर्भर बन गई हैं और अच्छी कमाई भी कर पा रही हैं।

सच मानसी का यह हौसला आज उन सभी के लिए प्रेरणा है जो जीवन की छोटी-छोटी परेशानियों में हताश हो जाते हैं। क्योंकि वह कहते हैं न कि मन के हारे हार है और मन के जीते जीत।

मानसी की बनाई सुन्दर स्कैच खरीदने के लिए आप उन्हें यहां सम्पर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- बंजर जमीन पर फल उगाकर लाखों कमा रही गृहिणी, दिया कइयों को रोजगार भी


Exit mobile version