Site icon The Better India – Hindi

गृहिणी ने खोला क्रॉकरी बैंक, शादी-समारोह के लिए देती हैं मुफ्त स्टील के बर्तन

crockery bank

जाने अनजाने अपनी खुशियों, त्योहारों यहां तक कि धार्मिक उत्सवों में हम प्लास्टिक का हजारों किलो कचरा इकट्ठा कर लेते हैं, जो हमारे शहर को दूषित करता है। अपनी खुशी में हममें से किसी का भी ध्यान शायद इस तरफ नहीं जाता है। लेकिन फरीदाबाद में रहनेवाली तूलिका सुनेजा ने इस गंभीर समस्या को न सिर्फ समझा, बल्कि इसे कम करने के लिए एक बेहतरीन प्रयास के तौर पर क्रॉकरी बैंक की शुरुआत भी की है।

तूलिका, फरीदाबाद में एक क्रॉकरी बैंक चलाती हैं और फरीदाबाद सहित हरियाणा के कई शहरों में अपने स्टील के बर्तन इस्तेमाल के लिए देती हैं, वह भी मुफ्त में। जी हां, लोग अपने घर में आयोजित किसी तरह की पार्टी, उत्सव के लिए उनके पास से बर्तन ले जा सकते हैं, जिसके लिए उन्हें शुरुआत में सिक्योरिटी के कुछ पैसे देने होते हैं, लेकिन जब आप बर्तन वापस लौटाते हैं, तब तूलिका आपको सिक्योरिटी के पैसे भी लौटा देती हैं।

Tulika Suneja

कैसे और कब आया क्रॉकरी बैंक का आइडिया?

तूलिका ने साल 2018 में इस काम की शुरुआत अपने घर से ही की थी। हालांकि वह चाहती थीं कि वह अपने कुछ दोस्तों के साथ इस काम की शुरुआत करें, लेकिन जब उन्होंने अपने दोस्तों को यह आइडिया बताया तो किसी ने उनका साथ नहीं दिया। 

इसके बाद अपने पति की मदद और अपनी कुछ सेविंग से उन्होंने अकेले ही इस क्रॉकरी बैंक के लिए बर्तन खरीदे, सोशल मीडिया के ज़रिए इसकी जानकारी लोगों को दी और अपने घर के दरवाजे़ हर किसी के लिए खोल दिए।

समय के साथ उन्हें लोगों का सहयोग मिलना शुरू हुआ और उनके जैसे कई और पर्यावरण प्रेमियों ने उनके इस प्रयास में उनका साथ दिया।

आने वाली पीढ़ी को बेहतर पर्यावरण देने के मकसद से शुरू किया क्रॉकरी बैंक

एक आम गृहिणी की तरह तूलिका अपने परिवार के स्वास्थ्य को लेकर हमेशा जागरूक रही हैं। इसके साथ-साथ वह एक सस्टेनेबल जीवन शैली वाले जीवन में भी यकीन रखती हैं। लेकिन उन्हें हमेशा लगता था कि उन्हें पर्यावरण संरक्षण के लिए कुछ और भी करना चाहिए। 

लेकिन प्लास्टिक के बर्तनों की उपलब्धता और अपनी सहूलियत के चक्कर में हमने पर्यावरण के बारे में सोचना तो छोड़ ही दिया। हालांकि, सरकार समय-समय पर सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर बैन लगाने जैसे नियम लाती है, लेकिन हम उसे भी पूरी ईमानदारी से नहीं अपनाते। 

ऐसे में तूलिका जैसी एक आम गृहिणी का यह कदम, प्लास्टिक के कप, प्लेट्स, ग्लास और चम्मच जैसी चीजों के उपयोग को कम करने में काफी मदद कर रहा है। अगर आप भी फरीदाबाद के आस-पास रहते हैं, तो अपने घर में आयोजित होने वाली अगली पार्टी में इस्तेमाल करने के लिए तूलिका के क्रॉकरी बैंक से मुफ्त में बर्तन ले सकते हैं, जिसके लिए आप उनसे फेसबुक पर संपर्क कर सकते हैं।   

ज़रा सोचिए आपका एक छोटा सा कदम, प्लास्टिक वेस्ट को कितना कम कर सकता है। अब यूज़ और थ्रो को भूलकर, यूज़ और रीयूज़ के बारे में सोचिए। 

संपादनः अर्चना दुबे

यह भी पढ़ेंः हरियाणा: उत्सव व समारोह के लिए लोगों को मुफ्त स्टील के बर्तन उपलब्ध करा रहा है ‘क्रॉकरी बैंक’!

Exit mobile version