Site icon The Better India – Hindi

4 sq ft जगह में 32 पौधे उगाए

अगर आप अपार्टमेंट में रहते हैं और आपके पास न बालकनी है, न जगह और न ही मिट्टी लेकिन पौधे उगाने का शौक बहुत है। अगर आप भी इसी दुविधा में रहते हैं तो लखनऊ के प्रखर अग्रवाल और तनय तिवारी का यह आविष्कार आपके बड़े काम की चीज है। इसकी मदद से आप सिर्फ 4 sq ft की जगह में बिना मिट्टी के पूरे 32 पौधे उगा सकते हैं।
उनके आविष्कार का नाम है Macrogardens जो एक प्लांटर स्टैंड है और इस्तेमाल करने में बेहद आसान है। इसकी मदद से आप कम जगह में ज्यादा हरियाली फैला सकते हैं।

वर्टिकल होने की वजह से छोटे एरिया में भी बहुत ज्यादा पौधे उगाए जा सकते हैं। इसलिए यह आपके घर की छतों और बालकनी के लिए एकदम परफेक्ट होता है। दरअसल, लॉकडाउन के दौरान बाहर की सब्जियां खाने की वजह से प्रखर की तबियत ख़राब हो गई थी। इसलिए उन्होंने अपने घर पर ही सब्जियां और फल उगाने का फैसला किया। पहले वह बिना मिट्टी के यानी Hydroponic तरीके से गार्डन बनाना चाहते थे लेकिन अलग-अलग PVC पाइप भी काफी जगह ले रहे थे। इसी दिक्कत का हल खोजते हुए उन्होंने और उनके दोस्त तनय ने एक के बाद एक अलग-अलग Hydroponic Setup तैयार करना शुरू किया। करीब 20 तरह के मॉडल पर काम करने के बाद, बनकर तैयार हुआ उनका यह स्मार्ट वर्टिकल गार्डन स्टैंड।

इस स्टैंड में आप आराम से सब्जियां, हर्ब्स और फूलों के पौधे उगा सकते हैं। इसके साथ ही Hydroponic होने की वजह से यह 95% पानी बचाता है। सारा का सारा पानी सिर्फ पौधों को मिलता है, कुछ भी जमीन में नहीं जाता।

अपने इस शानदार आविष्कार को आज वे अपने स्टार्टअप Macrogardens के तहत बेच भी रहे हैं। तनय और प्रखर अब तक 50 से अधिक टावर बेच चुके हैं। अगर आप भी कम जगहहोने की वजह से पौधे नहीं उगा रहें तो Macrogardens आपके बड़े काम की चीज है।

आप इसे यहां से खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें- कार को बनाया लैब, घर-घर तक पहुंचा रहे विज्ञान

Exit mobile version