Site icon The Better India – Hindi

परिवार के लिए बैंक की नौकरी छोड़ बेच रहे हैं मोमोज़

परिवार की ख़ुशी के लिए अच्छी नौकरी की तलाश में घूमने वाले लोग तो आपने कई देखें होंगे, आज मिलिए एक ऐसे इंसान से जिन्होंने अपने बुजुर्ग माता-पिता की देखभाल के लिए अच्छी खासी बैंक की नौकरी छोड़ दी।
दिल्ली के अंकुश शर्मा के पास एक नौकरी और सेटल्ड लाइफ थी। लेकिन तभी उनका ट्रांसफर दिल्ली से कानपुर कर दिया गया। ऐसे में उन्हें अपने बुजुर्ग माता-पिता का ख्याल आया। यूँ तो वह नौकरी नहीं छोड़ना चाहते थे लेकिन परिवार के साथ रहने के लिए उन्होंने कानपुर जाने के बजाय नौकरी छोड़ने का फैसला किया।
हालांकि यह फैसला उनके लिए आसान नहीं था। लेकिन अंकुश को यकीन था कि अपनी मेहनत के दम पर वह कोई न कोई राह जरूर बना लेंगे।
इस समय उन्होंने अपने खाना पकाने और खिलाने के शौक को अपना काम बनाने का फैसला किया। तभी शुरू हुआ उनका स्टार्टअप ‘मोमोज़ जंक्शन’, यहां वह मोमोज़, चटनी और सुप बनाकर बेचते हैं।

अपने मोमोज़ के स्वाद, हाइजीन और कड़ी मेहनत के दम पर, वह कुछ ही समय में लक्ष्मी नगर इलाके के पीजी में रहने वाले बच्चों के बीच काफी मशहूर हो गए।
मज़बूरी में लिया हुआ उनका फैसला आज उनकी पहचान बन गया है। वह खुश हैं कि आज वह काम के साथ-साथ अपने बुजुर्ग माता-पिता के साथ रहकर उनकी देखभाल भी कर पा रहे हैं। अपनी इस सफलता पर अंकुश सभी युवानों को बस एक ही सन्देश देते हैं- “अगर आप मेहनत करते हैं तो कहीं भी सफल हो सकते हैं। मेहनत करने वालों के लिए काम की कमी कभी नहीं होती।”

यह भी देखें- 42 की उम्र में गृहिणी से बनीं किसान, अब मिलेट उगाकर कर रहीं लाखों का कारोबार

Exit mobile version