Site icon The Better India – Hindi

18000 करोड़ की बोली जीत, रतन टाटा ने कहा ‘वेलकम बैक’, जानें एयर इंडिया से जुड़े 8 तथ्य

Air India Is Now Owned By Ratan Tata After Wining Bid Of Indian Airline

अपनी सादगी, अपने व्यवहार और सोच से करोड़ों लोगों का दिल जीतने वाले सबसे अमीर लोगों में से एक, रतन टाटा (Ratan Tata) ने एक और जीत अपने नाम कर ली। इसके बाद एक ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा, “वेलकम बैक, एयर इंडिया।” जी हां! बिल्कुल सही समझा आपने। रतन टाटा ने इस ट्वीट के साथ, टाटा समूह के एयर इंडिया (Air India) के लिए बोली जीतने की खबर की घोषणा की।

यह रतन टाटा (Ratan Tata) के लिए भावनात्मक और गर्व का क्षण है। उन्होंने उस समय को भी याद किया, जब जहांगीर रतनजी दादाभाई टाटा के सक्षम नेतृत्व में एयरलाइन की स्थापना और प्रबंधन किया गया था।

एयर इंडिया (Air India) के लिए Tata Sons ने 18,000 करोड़ रुपये की विजयी बोली लगाई थी। टाटा समूह के साथ, स्पाइसजेट के प्रमोटर अजय सिंह ने भी वित्तीय बोली लगाई थी। Tata Sons के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने एयर इंडिया (Air India) के अधिग्रहण के लिए सफलतापूर्वक बोली जीतने के बाद, इसे “ऐतिहासिक क्षण” बताया। चंद्रशेखरन ने कहा, “यह एक ऐतिहासिक क्षण है और हमारे समूह के लिए देश की ध्वजवाहक एयरलाइन (Airline) का स्वामित्व और संचालन करना एक दुर्लभ विशेषाधिकार होगा।”

एयर इंडिया से जुड़ी अहम बातें, जो बहुत कम लोग ही जानते हैं:

भारत में अपनी तरह की पहली सार्वजनिक-निजी भागीदारी

J R D Tata

मूल लेखः विद्या राजा

(Featured Image)

संपादन – मानबी कटोच

यह भी पढ़ेंः Growing Rain Lily: इस तरह लगा सकते हैं गमलों में रेन लिली

यदि आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली है, या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ साझा करना चाहते हो, तो हमें hindi@thebetterindia.com पर लिखें, या Facebook और Twitter पर संपर्क करें।

Exit mobile version