Site icon The Better India – Hindi

#StayHomeChallenge: मिलिए हमारे दूसरे हफ्ते के हीरोज़ से!

र पर रहकर आज क्या नया किया?

#कोरोना_वायरस से लड़ते हुए घर पर रहना, आज की परिस्थिति में देश-सेवा से कम नहीं है। यदि आप घर पर ही हैं, तो आज आप से बड़ा हीरो कोई नहीं है।

घर पर समय काटने के लिए यदि आप कुछ बेहतर कर रहे हैं, तो आप ‘द बेटर इंडिया’ के भी हीरो बन सकते हैं। फिर चाहे आपने कोई पॉजिटिव कविता लिखी हो, या कोई पॉजिटिव ड्राइंग बनाई हो, कोई नयी कला सीखी हो या घर को नई सूरत दी हो। इसके लिए हमने एक चैलेंज की शुरुआत की है जिसका नाम है #StayHomeChallenge !

इस चैलेंज को स्वीकार करते हुए देश भर से हमारे पास एंट्रीज़ आयीं, जिन्हें आज हम आप सब के साथ साझा करना चाहते हैं। हो सकता है आप भी इनसे प्रेरणा लेकर बन जाए ‘द बेटर इंडिया’ #StayHomeChallenge के हीरो! हमें अपनी एंट्रीज़ आप hindi@thebetterindia.com पर भेज सकते हैं।

तो, हमारे इस हफ्ते के हीरोज़ हैं –

1. उषा छाबड़ा:

उषा छाबड़ा हिंदी विषय की अध्यापिका हैं, लेकिन लॉकडाउन की वजह से आजकल उनका स्कूल बंद है। पर ऐसे समय में भी वह सोशल मीडिया और ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से लगातार अपने छात्रों के संपर्क में हैं। वह अपने छात्रों और उनके अभिभावकों के लिए कई पुस्तकों के लिंक और वीडियो साझा कर रही हैं ताकि बच्चों की पढ़ाई पर ज्यादा असर न पड़े। इसके साथ-साथ उषा एक फेसबुक ग्रुप mayakatha: where stories dance पर बच्चों को प्रेरणादायक कहानियां व कवितायें सुनातीं हैं। वह ‘बच्चों की लिखावट कैसे सुधारें’ और ‘हिंदी में होने वाली सामान्य गलतियाँ” जैसे विषयों पर वीडियो बनाकर व्हाट्सअप ग्रुप्स में भी शेयर कर रही हैं।

2. अश्विनी सालुंके-भालेराव, पुणे:

अश्विनी ने अपनी छत पर खिल रहे कृष्ण कमल की वीडियो रिकॉर्डिंग कर, यह सुंदर दृश्य हमें भेजा है। अश्विनी की माने तो ये फूल सुबह 10:00 से 10:30 के बीच खिलते हैं। तो, यदि आप भी यह खूबसूरत नज़ारा अपने कैमरे में कैद करना चाहते हैं, तो इसी समय पर कर सकते हैं।

3. अवनी दत्ता, अहमदाबाद:

अवनी ने घर बैठे-बैठे क्ले से ये मिनिएचर ब्रेड बास्केट बनाया है। चौंक गये ना? जी हाँ! ये ब्रेड बास्केट क्ले से बने हैं।

4. पूजा खटक, भिवानी, हरियाणा:

पूजा ने घर बैठे-बैठे कई स्केचेस बनाएं हैं और उन्हीं में से एक हमें भेजा है!

5. अभिनव दहिया, नई दिल्ली:

अभिनव ने घर बैठे-बैठे बेकार पड़ी चीज़ों से कुछ ऐसे शो पीसेस बनाएं हैं, जिन्होंने उनके घर की शोभा और बढ़ा दी है।

1. एक कैंडी जार और सीपियों से बना एक सुंदर अंडे के आकार का शो-पीस है, जो उन्होंने गोवा यात्रा के दौरान एकत्रित किया था।
2. ग्लास ट्रे में डिज़ाइन किया हुआ एक मिनिएचर गार्डन।
3. दूध की बोतलों का इस्तेमाल कर उनमें मनी प्लांट लगाने की सुंदर व्यवस्था और साथ में एक खराब हो चुके स्टैंड का उपयोग।
4. सिरेमिक के ट्रे में सकुलेंट्स।

6. स्मिता चौधरी बाँगुर, मुंबई:

स्मिता ने घर बैठे-बैठे एम्ब्रॉइडरी कर, यह खूबसूरत तस्वीर उकेरी है। यकीन नहीं होता न? जी हाँ यह तस्वीर धागा-दर-धागा कढ़ाई करके बनाई है स्मिता जी ने।

7. रितेश यादव, अहमदाबाद:

रितेश ने घर बैठे-बैठे अपने घर पर स्पाइडर मैन की यह जीती जागती थ्री-डी पेंटिंग बना डाली।

आप भी अपनी एंट्रीज hindi@thebetterindia.com पर भेजिए और आपको मिलेगा मौका ‘द बेटर इंडिया’ के पेज पर छाने का!

#staysafe #stayhome #fightcorona

यह भी पढ़ें: #StayHomeChallenge: मिलिए हमारे पहले हफ्ते के हीरोज़ से!


यदि आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली है, या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ साझा करना चाहते हो, तो हमें hindi@thebetterindia.com पर लिखें, या Facebook और Twitter पर संपर्क करें। आप हमें किसी भी प्रेरणात्मक ख़बर का वीडियो 7337854222 पर व्हाट्सएप कर सकते हैं।

Exit mobile version