Site icon The Better India – Hindi

वीडियो: यूपी के इस मजदूर की गायिकी के दीवाने हैं लोग, बुलाते हैं ‘गरीबों का मोहम्मद रफ़ी’!

कौशल निषाद (यूट्यूब) व मोहम्मद रफ़ी (रेडियो सिटी)

त्तर प्रदेश के लखीमपुर खेरी जिले  के कौशल निषाद पिछले छह महीनों में यूट्यूब सेंसेशन बन चुके हैं। अपनी गायिकी से पहचान बना रहे कौशल निषाद अंडे बेचते हैं। उन्होंने आठवीं कक्षा के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी। कौशल को गाने का शौक है और वे अक्सर पुराने गायक जैसे मोहम्मद रफ़ी, कुमार सानू के गाने गुनगुनाते थे।

एक दिन उनके छोटे भाई ने उनकी वीडियो को, यूट्यूब अकाउंट बनाकर अपलोड कर दिया। उसके बाद से कौशल के चाहने वाले बढ़ने लगे। कुछ लोग तो उन्हें ‘गरीबों का मोहम्मद रफ़ी’ भी बुलाने लगे हैं। उनका यूट्यूब अकाउंट ‘निषाद म्यूज़िक भोजपुरी’ के नाम से है।

अब वे सिर्फ अपने लिए नहीं बल्कि समारोह आदि में भी गाते हैं।


यदि आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली है या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ बांटना चाहते हो तो हमें hindi@thebetterindia.com पर लिखे, या Facebook और Twitter पर संपर्क करे।

Exit mobile version