Site icon The Better India – Hindi

फ़ोन से डिलीट हो जाएँ नंबर तो घबराये नहीं; इस तरह पाए जा सकते है कांटेक्ट वापस!

For representational purposes only. (Source: Pixabay)

क जमाना था जब लोगों को एक-दूसरे के फ़ोन नंबर मुंह-जुबानी याद होते थे। आज भी बहुत से लोगों के घरों में वो पुरानी डायरी होगी, जिसमे अक्सर सभी नाते-रिश्तेदारों के व दोस्तों के फ़ोन नंबर लिखे होते थे।

लेकिन आज की ‘स्मार्ट दुनिया’ में सब-कुछ बदल गया है। अब तो हर हफ्ते स्मार्ट फ़ोन के नए मॉडल लांच होते हैं। कोई विरला ही होगा जिसे अपने फ़ोन नंबर के अलावा किसी और का फ़ोन नंबर याद हो। अरे भाई, फ़ोन की कॉन्टेक्ट लिस्ट किस लिए है फिर?

लेकिन, दिक्कत तो यही है कि अगर किसी कारणवश फ़ोन से सभी नंबर डिलीट हो जाएँ तो क्या करेंगें। जी हाँ, आज हम इसी बारे में बता रहे हैं। अगर फ़ोन से नंबर डिलीट हो जाएँ तो आप कैसे उनका बैकअप ले सकते हैं।

बहुत छोट-छोटे स्टेप आपको फॉलो करने हैं और आप जीमेल से अपने कॉन्टेक्ट्स का बैकअप ले सकते हैं।


यदि आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली है या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ बांटना चाहते हो तो हमें hindi@thebetterindia.com पर लिखे, या Facebook और Twitter पर संपर्क करे।

Exit mobile version