Site icon The Better India – Hindi

11 वर्षीय पाकिस्तानी बच्चे ने गलती से पार की सीमा, भारतीय सेना ने नए कपडे व मिठाई के साथ लौटाया!

फोटो: प्रतीकात्मक तस्वीर/न्यूज़ 18

पिछले हफ्ते, बुधवार को भारतीय सेना ने एक पाकिस्तानी बच्चे को पाकिस्तानी सेना को सौंपा। दरअसल, वह बच्चा गलती से सीमा पार भारत के जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में प्रवेश कर गया था। पाकिस्तान द्वारा अधिकृत कश्मीर से ताल्लुक रखने वाले इस बच्चे को मिठाई और नए कपड़ों के साथ वापिस भेजा गया।

न्यूज़ 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, इस बच्चे का नाम मोहम्मद अब्दुल्लाह है। 24 जून को यह बच्चा पूँछ ज़िले के देगवार इलाके में मिला था। जिसके बाद इसे जम्मू-कश्मीर पुलिस के सामने पेश किया गया।

एक सुरक्षा प्रवक्ता ने बताया कि बच्चे को मानवता के आधार पर छोड़ दिया गया। क्योंकि वह बहुत छोटा था। इसके अलावा दोनों देशों के बीच विश्वास-निर्माण को बढ़ावा देना भी एक उद्देशय है।

प्रवक्ता ने कहा, “भारतीय सेना मानवता के आधार पर खड़ी है। और निर्दोष नागरिकों के मामलों में संवेदनशीलता बरकरार रखती है।”

भारत और पाकिस्तान के मध्य सभी तनावों के बावजूद, यह जानकर ख़ुशी होती है कि इंसानियत अभी भी बाकी है। भारतीय सेना का यह कदम यक़ीनन सराहनीय है।
हम उम्मीद करते हैं कि भविष्य में दोनों देशों की तरफ से शांति बनाये रखने पर जोर दिया जाये।


यदि आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली है या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ बांटना चाहते हो तो हमें hindi@thebetterindia.com पर लिखे, या Facebook और Twitter पर संपर्क करे।

Exit mobile version