Site icon The Better India – Hindi

Junior Skills Championship 2021: स्कूली छात्रों के लिए पुरस्कार राशि जीतने का सुनहरा मौका

Junior Skills Championship 2021

राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एन.एस.डी.सी.) ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सी.बी.एस.ई.) के साथ मिलकर पहली ‘जूनियर स्किल चैंपनियनशिप’ (Junior Skills Championship 2021 )कराने की योजना बनाई गई है। इसके तहत छात्र जहां राष्ट्रीय स्तर पर कौशल प्रतिभा दिखा सकेंगे, वहीं व्यवसायिक कोर्सों के बारे में जानकारी भी पा सकेंगे। इस संबंध में, सी.बी.एस.ई. की ओर से सभी स्कूलों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। प्रतियोगिता के टॉप-21 छात्रों को ‘वर्ल्ड स्किल इंटरनेशनल प्रतियोगिता’ में भाग लेने का मौका मिलेगा।

पहली ‘जूनियर स्किल चैंपिनयनशिप-2021’ में, सी.बी.एस.ई. स्कूलों से कक्षा 6 से 12वीं के छात्र भाग ले सकेंगे। सभी बच्चों को तीन अलग-अलग ग्रुप में बांटा गया है। 

ग्रुप 1- छठी से आठवीं कक्षा तक 

ग्रुप 2- नौवीं और दसवीं कक्षा 

ग्रुप 3- ग्याहरवीं और बारहवीं कक्षा 

इन विषयों के तहत ले सकेंगे हिस्सा:

‘वेब टेक्नोलॉजी’, ‘आईटी सॉफ्टवेयर सल्यूशंस’, ‘मोबाइल रोबोटिक्स’, ‘फैशन टेक्नोलॉजी’, ‘पेंटिंग एंड डेकोरेटिंग’, ‘डिजिटल फोटोग्राफी’, ‘सोलर एनर्जी’, ‘विजुअल मर्चेंडाइज़िग’, ‘इनोवेटिव बिजनेस आइडिया’, ‘ग्राफिक डिजाइन’

इस तरह ले सकते हैं भाग: 

प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए, सबसे पहले ‘छात्र पोर्टल’ पर दिए गए लिंक पर जाकर, पंजीकरण कराना होगा। इसके लिए व्यक्तिगत रूप से या फिर स्कूल के जरिए आवेदन किया जा सकता है। इसके बाद ऑनलाइन उपलब्ध, संसाधनों के जरिए, प्रतियोगिता और विषयों के बारे में जानकारी बढ़ाई जा सकती है। तीसरे चरण में, ‘विषय विशेषज्ञ’ वेबीनार के जरिए, इस बारे में विस्तृत जानकारी साझा करेंगे। इसमें प्रिंसिपल, शिक्षक, छात्रों और आभिभावकों को शामिल होने का मौका मिलेगा। अगले चरण में, चुने गए विषय पर कंटेट साझा करना होगा। वहीं इसके बाद, प्रस्तावों के चयन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। ‘कोविड19’ महामारी के कारण, सिर्फ फाइनल राउंड ही ‘फिजिकली’ आयोजित किया जाएगा। प्रतियोगिता के टॉप-21 छात्रों को, ‘वर्ल्ड स्किल इंटरनेशनल प्रतियोगिता’ में भाग लेने का मौका मिलेगा।

ज़रूरी तारीखें:

रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख: 19 फरवरी,  2021 

स्क्रीनिंग राउंड: 1 मार्च, 2021 

ओरिएंटेशन वेबिनार/अगले राउंड के लिए ट्रेनिंग: 9 मार्च-16 मार्च, 2021 तक 

क्वालीफाइंग राउंड: 18 मार्च, 2021 

ओरिएंटेशन वेबिनार/अगले राउंड के लिए ट्रेनिंग: 26 मार्च- 2 अप्रैल, 2021 तक

सेमीफाईनल राउंड: 4 अप्रैल, 2021 

ओरिएंटेशन वेबिनार/अगले राउंड के लिए ट्रेनिंग: 12 अप्रैल-18 अप्रैल, 2021 तक 

फाईनल राउंड: 24 अप्रैल, 2021 

पुरस्कार वितरण: 25 अप्रैल, 2021 

अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: https://worldskillsindia.co.in/juniorskills2021/

रजिस्ट्रेशन करने के लिए यहां क्लिक करें: https://worldskillsindia.co.in/juniorskills2021/register/

यदि आप ‘सी.बी.एस.ई. ऐफलिएटेड’ स्कूल में पढ़ रहे हैं तो, अपने स्कूल प्रशासन और शिक्षकों से इस विषय में बात करें। अच्छी तरह से सभी दिशा-निर्देश पढ़ कर ही आवेदन करें। 

संपादन – प्रीति महावर 

यह भी पढ़ें: IIT Madras ने पेशेवरों और छात्रों के लिए शुरू किए कई ऑनलाइन कोर्स, जल्द करें आवेदन

यदि आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली है, या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ साझा करना चाहते हो, तो हमें hindi@thebetterindia.com पर लिखें, या Facebook और Twitter पर संपर्क करें।

Exit mobile version