Site icon The Better India – Hindi

IIT खड़गपुर ने लॉन्च किया फ्री ऑनलाइन कोर्स, आज ही करें एनरोल

इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, खड़गपुर ने इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) सीखने के इच्छुक लोगों के लिए मुफ्त ऑनलाइन कोर्स (IIT Kharagpur Free Course) लॉन्च किया है।

इस कोर्स के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। IoT एक तेजी से उभरती तकनीक है जिसका व्यावसायिक और शैक्षणिक उपयोग होता है। स्वास्थ्य, परिवहन, कृषि जैसे क्षेत्रों में नवीन वाणिज्यिक समाधानों, प्रबंधन प्रणालियों द्वारा दुनिया के कार्यों के तरीके को बदलने के मामले में यह तकनीक काफी इस्तेमाल में आ रही है।

इस कोर्स का संचालन आईआईटी खड़गपुर में कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर सुदीप मिश्रा द्वारा नेशनल प्रोग्राम ऑन टेक्नोलॉजी एनहांसमेंट लर्निंग (एनपीटीईएल) के माध्यम से किया जाएगा।

इच्छुक उम्मीदवार 25 जनवरी 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।

REP Image

कोर्स से संबंधित ज़रूरी बातें:

आवेदन कैसे करें?

अन्य ज़रूरी बातें:

* यह कोर्स 18 जनवरी 2021 से 9 अप्रैल 2021 तक, यानी कि 12 सप्ताह तक चलेगा।
* उम्मीदवारों को पाठ्यक्रम के दौरान असाइनमेंट जारी किए जाएंगे, जिसके अंकों को प्रमाण पत्र जारी करते समय ध्यान में रखा जाएगा।
* सर्टिफिकेट के इच्छुक उम्मीदवारों को 24 अप्रैल 2021 को परीक्षा देनी होगी।
* असाइनमेंट में कम से कम 10/25 का स्कोर और परीक्षा में 30/75 स्कोर होना चाहिए तभी प्रमाण पत्र दिया जाएगा।
* फाइनल मार्क्स औसत असाइनमेंट स्कोर और परीक्षा स्कोर को मिलाकर निकाले जाएंगे।
* परीक्षा में पास होने के बाद, एनपीटीईएल और आईआईटी खड़गपुर के लोगों के साथ नाम, फोटो और अंतिम परीक्षा के स्कोर का एक ई-प्रमाणपत्र जारी किया जाएगा। प्रमाण पत्र को भविष्य में यहाँ सत्यापित किया जा सकता है!

* प्रमाण पत्र की कोई हार्ड कॉपी नहीं भेजी जाएगी।

आधिकारिक वेबसाइट से जानकारी प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें- https://onlinecourses.nptel.ac.in/noc21_cs17/preview

IoT के परिचय के बारे में प्रोफेसर सुदीप मिश्रा का YouTube लिंक देखें!

स्त्रोत 

संपादन: जी. एन. झा

यह भी पढ़ें: IIT कानपूर ने लॉन्च किए डाटा साइंस के दो मुफ्त ऑनलाइन कोर्स


यदि आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली है, या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ साझा करना चाहते हो, तो हमें hindi@thebetterindia.com पर लिखें, या Facebook और Twitter पर संपर्क करें।

IIT Kharagpur Free Course, IIT Kharagpur Free Course

Exit mobile version