Site icon The Better India – Hindi

सितंबर में बोइए इन सब्ज़ियों के बीज और दिसंबर में खाइए ताज़ा सब्ज़ियाँ

धीरे-धीरे मौसम बदल रहा है। गर्मियाँ जाने लगी और एक-दो महीने बाद सर्दियां शुरू हो जाएंगी। मौसम के साथ बहुत कुछ बदलता है जिअसे हमारे पेड़-पौधे। अगर आप गार्डनिंग करते हैं तो यकीनन सर्दियों के हिसाब से गार्डन की देखभाल की तैयारियां शुरू होने लगी होंगी। साथ ही, सितंबर महीने में लोग सर्दियों की सब्जियां उगाने की तैयारी भी करने लगते हैं। इस महीने में बीज बोकर पौधे तैयार किये जाते हैं और फिर उन्हें बड़े गमलों और ग्रो बैग्स में लगाया जाता है।

दो-तीन महीने बाद सर्दियों में आपको अपने गार्डन से अच्छी उपज मिलने लगती है। आज हमारे गार्डनिंग एक्सपर्ट अंकित बाजपेई बता रहे हैं कि आप सितंबर के महीने में कौन-कौन सी सब्ज़ियां और फूल लगा सकते हैं।

अंकित कहते हैं कि सामान्य तौर पर सितंबर से मौसम में नमी होने लगती है और तापमान भी कम होता है। यही सब इशारे होते हैं कि आप कब कौन-सी सब्ज़ियां लगा सकते हैं।

Ankit Bajpai

“गार्डनिंग करते समय महीनों से ज़्यादा आपको तापमान पर ध्यान देना चाहिए कि आपके इलाके का तापमान किया है। अगर तापमान अनुकूल है तो फिर आपकी सब्ज़ियां लग जातीं हैं। उत्तर भारत और दक्षिण भारत के तापमान में काफी अंतर है, इसलिए हमारे यहां जो अब हो सकता है, वह शायद वहां दो महीने बाद हो,” उन्होंने कहा।

अगर आपके इलाके का तापमान 30 डिग्री से 35 डिग्री होने लगा है तो आप सर्दियों के लिए सब्ज़ियाँ बोना शुरू कर सकते हैं। पॉटिंग मिक्स बनाने के लिए आप मिट्टी में रेत और गोबर की खाद या फिर वर्मी कंपोस्ट मिलाएं। याद रहे कि इसमें मिट्टी 30%, रेत 30% और कंपोस्ट 40% होना चाहिये। इसमें आपको पर्लाइट और वर्मीक्यूलाइट मिलाना होगा ताकि पोषक तत्व बढ़ें। आपका पॉटिंग मिक्स तैयार है।

जानिए कौन-कौन से बीज लगा सकते हैं:

1. फूलगोभी:

Cauliflower

फूलगोभी सर्दियों की सब्ज़ी है और आप सितंबर महीने से इसे लगाना शुरू कर सकते हैं। इसकी अलग-अलग वैरायटी आप लगा सकते हैं।

आप वीडियो यहां देख सकते हैं:

2. धनिया:

Coriander

अगर आपके घर में सूखा धनिया उपलब्ध है तो आपको कहीं बाहर से बीज खरीदने की जरूरत नहीं है।

3. टमाटर:

Tomatoes

सबसे पहले टमाटर के बीजों से आप पौध तैयार करें। इसके लिए आप किसी ग्रो प्लेट या फिर छोटी बोतल आदि से प्लांटर बनाकर इस्तेमाल कर सकते हैं।

4. हरी मिर्च:

Green Chili

हरी मिर्च लगाने के लिए आप अपने घर से ही बीज इस्तेमाल कर सकते हैं। हम सबके घर में जब भी हरी मिर्च आती हैं तो उनमें से कुछ मिर्च तो सुखकर लाल हो ही जाती हैं।

जब पौधे अंकुरित होने लगें और इस पर ऊपर चार-पांच पत्ते आ जाएं तो आपको हर एक पौध को अलग-अलग गमले में या प्लांटर में लगाना है क्योंकि मिर्च का पेड़ काफी जगह लेता है।

वीडियो यहां देखें:

5. शिमला मिर्च:

Bell pepper/Capsicum

शिमला मिर्च के लिए आप शिमला मिर्च से बीज निकाल कर उन्हें सीधा बो सकते हैं। आपको इसके बीज भी बाहर से खरीदने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी।

वीडियो भी देखें:

6. बैंगन:

Eggplant/Brinjal

सबसे पहले बैंगन के बीजों के लिए पॉटिंग मिक्स तैयार करें। इसके लिए थोड़ी हल्की मिट्टी रखें इसलिए रेत ज्यादा और मिट्टी कम और इसमें गोबर की खाद मिला दें।

आप वीडियो देखें:

सब्ज़ियों के अलावा, सितम्बर महीने में आप गुलदाउदी और गेंदें के फूल भी लगा सकते हैं। अंकित कहते हैं यह सबसे अच्छा मौसम होता है फूलों के पेड़ लगाने का। बदलते मौसम के साथ आपको अपनी पानी देने की आदतों और थोड़ा खाद आदि में बदलाव करना होगा।

टिप्स:

*सबसे पहले तो आप पेड़ की ज़रूरत के हिसाब से पानी दें।
*एक ही जैसी खाद न दें, हर 15 दिन पर बदलते रहें ताकि सभी पोषक तत्व मिलें जैसे कभी फिश्मील, कभी बॉनमील, कभी सामान्य खाद।
*जब सर्दियां थोड़ी अधिक बढ़ जाएं तो ऐसी खाद दें जिससे थोड़ी गर्माहट भी पेड़ों को मिले जैसे सरसों की खली की खाद।
*सब्जियों और फूलों को ऐसी जगह पर रखें जहां उन्हें धूप अच्छी मिले।
*अगर आप अभी से ये सब्जियां लगाते हैं तो आप सर्दियों के मौसम में इनकी कई उपज ले सकते हैं।
*आप अपने इलाके के हिसाब से तापमान को ध्यान रखकर सब्जियां लगाएं।

हैप्पी गार्डनिंग!


यदि आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली है, या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ साझा करना चाहते हो, तो हमें hindi@thebetterindia.com पर लिखें, या Facebook और Twitter पर संपर्क करें। आप हमें किसी भी प्रेरणात्मक ख़बर का वीडियो 7337854222 पर व्हाट्सएप कर सकते हैं।

Exit mobile version