Site icon The Better India – Hindi

#DIY: खाली पिज़्ज़ा बॉक्स या घर में बेकार पड़े कार्डबोर्ड से खुद बनाएं सोलर कुकर

हॉस्टल में अगर हमारे कमरे में गलती से कोई कार्डबोर्ड डिब्बा आ जाता था तो हम उसे या तो डस्टबिन बना लेते या फिर अगर साइज़ में बड़ा है तो पैकिंग के लिए संभाल कर रख लेते। लेकिन अगर उस वक़्त मुझे यह पता होता कि एक कार्डबोर्ड के इन डिब्बों से हम ‘सोलर कुकर’ तैयार कर सकते हैं तो शायद हमारी हॉस्टल लाइफ का स्वाद और बढ़िया हो सकता था।

जी हाँ, कार्डबोर्ड से आप आसानी से एक किफायती सोलर कुकर बना सकते हैं। अगर सही से रखा जाए तो यह कई महीनों तक चल सकता है, वरना दो-तीन हफ्ते की गारंटी तो पक्की है। इसमें आप दाल-चावल, नूडल्स, पास्ता, केक आदि आराम से बना सकते हैं। अगर मुझे पहले इस बारे में पता होता तो हमें कभी अपनी हॉस्टल वार्डन से छिपाकर इलेक्ट्रिक कैटल न रखनी पड़ती। खैर, देर आए दुरस्त आए।

आज हम आप सबको घर पर सोलर कुकर बनाने के #DIY बता रहे हैं जो बहुत ही आसान है। साथ ही, इसे बनाने के लिए आपको बहुत ज्यादा सामान की ज़रूरत भी नहीं। लगभग सभी चीजें आपको अपनी अलमारी में मिल जाएंगी। अब इससे अच्छा क्या होगा कि आप पिज़्ज़ा के डिब्बे से भी अपना सोलर कुकर बना सकते हैं।

Solar Cooker (Source)

सिर्फ हॉस्टल या कहीं बाहर रहने वाले लोग ही नहीं बल्कि कोई भी अपनी ज़रूरत के हिसाब से इसका इस्तेमाल कर सकता है। सोलर कुकर के बहुत से फायदे हैं:

1. यह पैसे और समय दोनों की बचत करता है। सूरज की रौशनी मुफ्त में आपको 360 दिन मिलती है, जबकि गैस तो हर महीने चाहिए। गैस के इस खर्चे को आप सोलर एनर्जी की मदद से कम कर सकते हैं।
2. आपको बस एक बार सभी चीजें बर्तन में डालकर इसमें रखनी है, बाकी काम सोलर कुकर खुद कर लेता। तब तक आप अपने अन्य सभी काम कर सकते हैं क्योंकि इसमें सब्ज़ी-चावल जलने की कोई टेंशन नहीं।
3. खाना इसमें जलता नहीं है और न ही बर्तनों में चिपकता है इसलिए बर्तनों को साफ़ करना भी काफी आसान हो जाता है।
4. सोलर कुकर से जलने का या फिर कोई आग लगने का डर नहीं होता।
5. गांवों में यह अच्छा विकल्प है क्योंकि मिट्टी के चूल्हे से धुंआ निकलता है लेकिन इसमें नहीं।
6. सबसे अच्छी बात है कि सोलर कुकर में खाना पकाने से आपका काम कम होता है।

आज हम आपको बता रहें हैं कुछ आसान से #DIY तरीके, जिनसे आप घर पर ही बना सकते हैं सोलर कुकर!

1. पिज़्ज़ा बॉक्स से सोलर कुकर:

Solar Cooker from Pizza box (Source)

क्या चाहिए: पिज़्ज़ा बॉक्स, एल्युमीनियम फॉयल, प्लास्टिक रैप, काले रंग का पेपर, कैंची या चाकू और पुराने अखबार

स्टेप 1: पिज़्ज़ा बॉक्स के ढक्कन में चाकू से एक फ्लैप काटें, जैसा कि तस्वीर में दिखाया गया है। इस फ्लैप को आप खड़ा करें।

स्टेप 2: फ्लैप के अंदर की तरफ एल्युमीनियम की फॉयल लगाएं ताकि यह सूरज की किरणों को रिफ्लेक्ट करें।

Cut a flap in the lid and paste foil on it (Source)

स्टेप 3: अब ढक्कन के कटे हुए हिस्से को प्लास्टिक रैप से एयर टाइट कर दें।

स्टेप 4: डिब्बे में अंदर काले रंग का पेपर चिपकाएँ।

tape plastic wrap over the opening and paste black paper inside the box (Source)

स्टेप 5: डिब्बे में चारों तरफ अखबार रोल करके लगाएं, यह इंसुलेटर का काम करेगा।

स्टेप 6: आपका सोलर कुकर/ओवन तैयार है।

Solar Cooker is ready (Source)

2. कोपेनहेगन सोलर कुकर:

इसे बनाना बहुत ही आसान है। इसके लिए आपको एक छोटा-सा कार्ड बोर्ड का टुकड़ा, 4 बड़े एक साइज़ के मजबूत पेपर, एल्युमीनियम फॉयल, बाँधने के लिए कोई डोरी या जूते का फीता आदि, चार-पांच पेपर क्लिप या फिर कपड़े सुखाने वाली क्लिप।

1. सबसे पहले कार्डबोर्ड का एक चौकोर टुकड़ा काटें और उस पर एल्युमीनियम फॉयल चिपकाएँ।

Paste Aluminium Foil on Cardboard (Source)

2. अब चारों पेपर पर एक तरफ एल्युमीनियम फॉयल चिपकाएँ और यह पैनल तैयार हो जाएंगे।

Paste Aluminium Foil on one side of these papers to make reflectors (Source)

3. अब इन चारों पैनल को साथ में रखकर एक स्क्वायर का आकर दें और इनके ऊपर बीचों-बीच कार्डबोर्ड को ऐसे रखें कि इसके कोने, सभी पैनल के बीच में आएं।

Put Cardboard piece on the papers (Source)

4. अब कार्डबोर्ड के चारों कोनों के पास दो-दो छेद करें और इस तरह से कि यह बराबरी पर हों और नीचे रखें पैनल में भी छेद हो जाएं।

5. अब इसी तरह से इन पेनल्स को धागे या शू लेस की मदद से कार्डबोर्ड से बाँध दें।

Make holes and tie it together with the panels (Source)

6. अब इन पैनल्स को थोड़ा उठाकर पेपर क्लिप की मदद से एक दूसरे से जोड़ दें, जैसा कि तस्वीर में दिखाया गया है।

7. आपका सोलर कुकर तैयार है, जिसमें आप पानी गर्म करने से लेकर, दाल-चावल, पास्ता आदि सभी कुछ बना सकते हैं।

Solar Cooker is ready (Source)

पूरी जानकारी के लिए यह वीडियो देखें:

3. थर्माकॉल डिब्बे से

Solar Cooker from Thermocol Box (Source)

क्या-क्या चाहिए: एक थर्माकॉल का डिब्बा, पांच कार्डबॉर्ड के टुकड़े (थर्माकॉल के डिब्बे के हिसाब से), काले रंग का पेपर, एक ग्लास।

1. सबसे पहले थर्माकोल का डिब्बा लें और इसके ढक्कन के बीचों-बीच एक फ्लैप काटकर अलग निकाल दें।

2. आपने जो फ्लैप निकाला है उस पर ग्लास को चिपका दें।

Cut a flap from the lid and paste glass on it (Source)

3. अब सबसे पहले डिब्बे के तल को मापकर कार्डबोर्ड में से एक टुकड़ा काटें और उस पर एक तरफ काले रंग का पेपर चिपकाएं।

4. अब चारों साइड्स को मापकर, चार कार्डबोर्ड के टुकड़े काटें और इन पर भी काला रंग का पेपर चिपकाएं।

5. डिब्बे के अंदर इन पाँचों कार्डबॉर्ड के टुकड़ों को लगा दें, एक तले में और बाकी चार साइड्स पर।

Paste these cardboard pieces (Source)

6. अब इसके अंदर आप जो भी बर्तन इस्तेमाल करेंगे उन्हें भी बाहर से काले रंग से पेंट कर दें क्योंकि काला रंग सबसे ज़्यादा गर्मी को खींचता है।

7. इसमें खाने का बर्तन रखने के बाद ऊपर से ढक्कन लगा दें।

8. आपका सोलर कुकर तैयार है।

पूरी वीडियो आप यहां देख सकते हैं:

आप आज ही अपने घर पर यह #DIY ट्राई कर सकते हैं। अगर कभी बिना किसी नोटिस गैस खत्म हो जाये तो बनाएं सोलर कुकर और पकाएं खाना। ये आसान से #DIY ट्राई करें और अपने दोस्तों-परिवार के साथ साझा करें!

कवर फोटो

यह भी पढ़ें: सौ रूपये से भी कम लागत में, गाँव-गाँव जाकर, आदिवासी महिलाओं को ‘सौर कुकर’ बनाना सिखा रहा है यह इंजीनियर!


यदि आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली है, या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ साझा करना चाहते हो, तो हमें hindi@thebetterindia.com पर लिखें, या Facebook और Twitter पर संपर्क करें। आप हमें किसी भी प्रेरणात्मक ख़बर का वीडियो 7337854222 पर व्हाट्सएप कर सकते हैं।

Exit mobile version