Site icon The Better India – Hindi

जानिए कैसे घर पर प्लास्टिक की बोतलों से बना सकते हैं सस्ता ड्रिप-इरीगेशन सिस्टम

कुछ दिनों पहले ही हमने मध्यप्रदेश के एक किसान, रमेश बरिया की कहानी से लोगों को रू-ब-रू कराया था। रमेश बरिया ने बेकार पड़ी ग्लूकोज की बोतलों को इस्तेमाल करके अपने छोटे-से खेत के लिए ड्रिप-इरीगेशन सिस्टम बनाया और फिर सब्जी उगाई। उनके इलाके में पानी की कमी थी लेकिन इस जुगाड़ की मदद से रमेश की फसल अच्छी हुई और उनकी आमदनी बढ़ी।

रमेश की ही तरह देश में और भी बहुत से किसान हैं जो सिंचाई के लिए पानी की समस्या झेलते हैं। अगर कभी पानी हो तो सिंचाई करने के साधन नहीं जुट पाते हैं। वैसे तो सरकार ड्रिप-इरीगेशन सिस्टम लगवाने के लिए किसानों को सब्सिडी भी दे रही हैं। लेकिन अगर आप कम जगह में खेती या बागवानी कर रहे हैं तो आप खुद अपने घर के लिए प्लास्टिक की बोतलों से ड्रिप-इरीगेशन सिस्टम बना सकते हैं। इसमें ज्यादा कोई लागत भी नहीं लगेगी लेकिन आप इससे बहुत ज्यादा मात्रा में पानी बचा पाएंगे।

घरों में गार्डनिंग करने वाले लोग भी इस प्रक्रिया को अपना सकते हैं। इससे उन्हें बार-बार पानी देने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। आपकी मेहनत भी कम होगी और पानी भी कम चाहिए होगा।

Source

आज द बेटर इंडिया के साथ जानिए ड्रिप इरीगेशन सिस्टम बनाने के #DIY तरीके!

1. प्लास्टिक बोतल ड्रिप-इरीगेशन सिस्टम:

क्या-क्या चाहिए: प्लास्टिक की खाली पड़ी बोतलें, ढक्कन सहित, छेद करने के लिए कोई नुकीली चीज़, और कैंची

प्रक्रिया: 

वीडियो यहाँ देखिए:

2. आईवी ड्रिप वायर से ड्रिप-इरीगेशन सिस्टम:

इसके लिए आपको ग्लुकोज देते समय इस्तेमाल होने वाली आईवी ड्रिप वायर, प्लास्टिक की बोतलें, छेद करने के लिए कोई नुकीली चीज़ चाहिए और साथ ही, कोई लकड़ी या फिर लाहे की रॉड जिसके सहारे आप इन बोतलों को लटका सकें।

image-Kulbhushan Singh/Twitter (R)

कैसे बनाएं :

वीडियो यहाँ पर देखें: 

3. हैंगिंग ड्रिप इरीगेशन:

इसके लिए आपको खाली बोतल, कैंची, एक रस्सी या तार चाहिए।

Source

कैसे बनाएं:

वीडियो यहां देखें: 

4. रस्सी वाला वॉटरिंग सिस्टम:

क्या-क्या चाहिए: खाली बोतल, रस्सी, कैंची

पूरी वीडियो यहां देखें:

आज ही इन तरीकों को अपनाएं और पानी बचाएं। आप अपने किचन या टेरेस गार्डन में इन तरीकों को अपना सकते हैं और इसे दूसरों के साथ भी शेयर करें!

कवर फोटो


यदि आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली है, या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ साझा करना चाहते हो, तो हमें hindi@thebetterindia.com पर लिखें, या Facebook और Twitter पर संपर्क करें। आप हमें किसी भी प्रेरणात्मक ख़बर का वीडियो 7337854222 पर व्हाट्सएप कर सकते हैं।

Exit mobile version