Site icon The Better India – Hindi

Grow Garlic: जानिए कैसे घर पर उगा सकते हैं लहसुन

अपने स्पेशल फ्लेवर के कारण लहसुन हर तरह के व्यंजनों में इस्तेमाल होता है। साथ ही, इसमें कई तरह के औषधीय गुण भी होते हैं। यह ब्लड प्रेशर घटाता है और कोलेस्ट्रॉल को भी कंट्रोल में रखता है। ऐसे में यह जरूरी है कि इसे घर में ही उगाया जाए। तो आइए, आज हम आपको बताते हैं कि किस तरह लहसुन को (How to Grow Garlic ) आप घर में उगा सकते हैं।

घर पर लहसुन उगाने के लिए आपको बाहर से बीज खरीदने की ज़रूरत भी नहीं है। आपको बस बाज़ार से लाए हुए लहसुन की एक गाँठ लेनी है और फिर इसी से आप और लहसुन के पौधे लगा सकते हैं। इसकी पूरी प्रक्रिया हमारे साथ साझा कर रहे हैं, गार्डनिंग एक्सपर्ट अंकित बाजपेई।

अंकित ने द बेटर इंडिया को बताया, “लहसुन को वैसे तो आप कभी भी लगा सकते हैं लेकिन सर्दियों में इसे लगाना और अच्छा रहता है। लगभग सभी तरह की जलवायु में यह उग जाता है। इसलिए आप देश में कहीं भी रह रहे हों, अगर आपके यहाँ थोड़ी-बहुत धूप आती है तो आप लहसुन लगाने की कोशिश तो अवश्य करें। अब इससे अच्छा क्या हो सकता है कि आप घर पर जैविक तरीकों से उगे केमिकल से मुक्त लहसुन खाएं और अपने परिवार को खिलाएं।”

 

 

अंकित कहते हैं कि लहसुन को दो तरीकों से घर में लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि आप लहसुन गमले में उगा सकते हैं या फिर जगह का अभाव है तो बोतल में भी इसे उगा सकते हैं, बस जरूरी है कि जहाँ गमला या बोतल रखें, वहाँ धूप आनी चाहिए।

गमले में उगाएं लहसुन:

क्या-क्या चाहिए: लहसुन की एक गाँठ, गमला, मिट्टी, खाद

क्या करें:

 

वीडियो यहाँ देखें:

 

 

बोतल में लगाएं लहसुन:

 

क्या-क्या चाहिए: लहसुन की कलियाँ, मिट्टी, खाद, रेत, और प्लास्टिक की बोतल

क्या करें:

पूरा वीडियो देखें:

 

लहसुन उगने में समय लगता है लेकिन यह प्रक्रिया बहुत ही आसान है, जिसे कोई भी ट्राई कर सकता है तो देर किस बात की। आज ही करें कोशिश और घर में लगाएं लहसुन!

संपादन – जी. एन झा 

यह भी पढ़ें: प्लास्टिक की बेकार पड़ी बोतलों में उगाएं मूली-गाजर, जानिए पूरी प्रक्रिया

 


यदि आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली है, या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ साझा करना चाहते हो, तो हमें hindi@thebetterindia.com पर लिखें, या Facebook और Twitter पर संपर्क करें।

How to Grow Garlic, How to Grow Garlic

Exit mobile version