Site icon The Better India – Hindi

डिब्बा बड़ी काम की चीज़: पहले डिब्बे में बनाएं खाद और फिर उसी में बो दें बीज

बेंगलुरू में रहने वाले वासुकी आयंगर ने लंबे वक्त तक कॉर्पोरेट सेक्टर में काम करने के बाद 2016 में सोशल एंटरप्राइज, सॉयल एंड हेल्द की नींव रखी। इसके ज़रिए वह लोगों को घरेलू कम्पोस्टिंग से लेकर सामुदायिक कम्पोस्टिंग तक के विकल्प दे रहे हैं। घरेलू कम्पोस्टिंग के लिए ज़रूरी नहीं कि आप अलग से कम्पोस्टिंग सिस्टम ही खरीदें या फिर ड्रम का इस्तेमाल करें। इसके लिए आप अपने घर में पुराने पड़े दही, आइसक्रीम आदि के डिब्बों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

हाल ही में वासुकी ने लोगों के लिए जुगाड़ डिब्बा कम्पोस्टिंग की तकनीक साझा की है। आप अपने घर में खाली पड़े डिब्बे में कम्पोस्टिंग तो कर ही सकते हैं, इसके साथ ही इसी में बीज बोकर पेड़-पौधे भी उगा सकते हैं। वासुकी के मुताबिक, आप इनमें हर्ब्स जैसे मेथी, वीटग्रास, धनिया, पुदीना आदि आसानी से उगा सकते हैं।

Vasuki Iyengar

जुगाड़ डिब्बा कम्पोस्टिंग #DIY तरीका:

क्या-क्या चाहिए:

प्रक्रिया:

You need fruits/vegetable peels along with soil, cocopeat, dry leaves, etc.

1. सबसे पहले आप सभी छिलकों को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें।
2. अब डिब्बे में सबसे पहले एक मिट्टी की लेयर डालें और फिर एक लेयर कोकोपीट की डालें।
3. अब एक लेयर कटे हुए छिलकों की डालें।
4. अब फिर से एक लेयर मिट्टी की डालें और फिर कोकोपीट की।
5. इस प्रक्रिया को तब तक करें जब तक कि डिब्बा भर न जाए।
6. अब इसमें दो-तीन बूँद ऊपर से छाछ की डालें। अगर छाछ खट्टी हो तो ज्यादा अच्छा है।
7. आप छाछ न होने पर गोबर की स्लरी भी डाल सकते हैं।

अब इन डिब्बों को ऐसी जगह रखने जहां ये बारिश से बचें और चूहे आदि से भी। साथ ही, इनके चारों और अगर आप मैश वायर रख सकते हैं तो भी अच्छा है। बीच-बीच में आप लकड़ी का बुरादा, एप्सोम साल्ट आदि डाल सकते हैं।

2-3 हफ्तों के बाद आप इन डिब्बों पर हल्का-हल्का पानी छिडकें या फिर गिले कपड़े से ढ़क दें। ध्यान रहे कि गलती से भी डिब्बे के ढक्कन को बंद नहीं करना है।

लगभग एक-डेढ़ महीने बाद आप देखेंगे कि डिब्बों में आपने जो मिट्टी आदि डाली थी वह धीरे-धीरे आधी हो गई है। इसका मतलब है कि खाद तैयार है। अब आप इसमें ही सीधा बीज लगा सकते हैं।

कैसे लगाएं बीज:

तो देर किस बात की, आज ही शुरू करें यह काम और साझा करें अपने जानने वालों से।

हैप्पी कम्पोस्टिंग एंड हैप्पी ग्रोइंग!

आप यह वीडियो भी देख सकते हैं:


यदि आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली है, या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ साझा करना चाहते हो, तो हमें hindi@thebetterindia.com पर लिखें, या Facebook और Twitter पर संपर्क करें। आप हमें किसी भी प्रेरणात्मक ख़बर का वीडियो 7337854222 पर व्हाट्सएप कर सकते हैं।

Exit mobile version