Site icon The Better India – Hindi

Free Course: UGC ने लांच किया फ्री-ऑनलाइन डिजिटल मार्केटिंग कोर्स

यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (UGC) ने डिजिटल मार्केटिंग में दिलचस्पी रखने वाले छात्रों के लिए एक फ्री ऑनलाइन सार्टिफिकेट कोर्स लॉन्च किया है। यह कोर्स यूजीसी के इंटर-यूनिवर्सिटी सेंटर CEC द्वारा स्वयम प्लेटफार्म पर उपलब्ध कराया जा रहा है। यह फ्री कोर्स चंडीगढ़ स्थित पंजाब यूनिवर्सिटी द्वारा ऑफर किया गया है।

यह कोर्स पंजाब यूनिवर्सिटी के ही एक फैकल्टी, डॉ. तजिंदरपाल सिंह द्वारा पढ़ाया जाएगा। डॉ. सिंह को डिजिटल मार्केटिंग में 4 वर्ष का इंडस्ट्रियल अनुभव और 13 वर्ष का टीचिंग व रिसर्च का अनुभव है।

डिजिटल मार्केटिंग का यह कोर्स 15 सप्ताह तक चलेगा और इसका उद्देश्य छात्रों को डिजिटल मार्केटिंग के बेसिक फंडामेंटल समझाना और साथ ही, उनकी स्किल को बढ़ाना है। मैनेजमेंट केटेगरी का यह कोर्स पोस्ट-ग्रैजुएट लेवल का है। अगर किसी छात्र को इंटरनेट, सोशल मीडिया और एनालिटिक्स की जानकारी है तो वह इस कोर्स के लिए एनरोल कर सकते हैं।

कोर्स के लिए एनरोल करने की आखिरी तारीख 28 फरवरी 2021 है।

 

Rep Image

4 जनवरी से शुरू होकर यह कोर्स 30 अप्रैल 2021 तक चलेगा। कोर्स के दौरान छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ असाइनमेंट भी करने होंगे। कोर्स पूरा होने के बाद उन्हें एक परीक्षा भी देनी होगी।

परीक्षा की तिथि: 9 मई 2021

परीक्षा पास होने पर ही छात्रों को सर्टिफिकेट दिया जाएगा।

कोर्स के दौरान पढ़ाए जाने वाले कुछ टॉपिक:

आज डिजिटल मार्केटिंग हर एक क्षेत्र की ज़रूरत है। ऐसे में, यदि किसी छात्र को इस विषय में दिलचस्पी है तो उन्हें यह सर्टिफिकेट कोर्स ज़रूर करना चाहिए। कोर्स के लिए एनरोल करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

यदि आप प्रोफेशनल हैं तो भी अपनी स्किल बढ़ाने के लिए यह कोर्स कर सकते हैं!

संपादन – जी. एन झा 

यह भी पढ़ें: DRDO Apprentice Recruitment 2021: ट्रेड, डिप्लोमा और तकनीशियन अप्रेंटिस के निकले 150 पद

 

यदि आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली है, या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ साझा करना चाहते हो, तो हमें hindi@thebetterindia.com पर लिखें, या Facebook और Twitter पर संपर्क करें।

Digital Marketing Free Course, Digital Marketing Free Course, Digital Marketing Free Course

Exit mobile version