Site icon The Better India – Hindi

बीजों से लेकर खाद तक, सभी कुछ एक ही किट में!

पेड़-पौधों का शौक बहुत-से लोगों को होता है, पर इन्हें लगाना और इनकी देखभाल करना आसान काम नहीं है। आपको पेड़ लगाने के लिए सिर्फ जगह की ज़रूरत नहीं होती है बल्कि अच्छी उपजाऊ मिट्टी, अच्छी देख-रेख, पौषक तत्वों से भरपूर खाद, और सही मात्रा में धूप और पानी की ज़रूरत होती है।

थोड़ा मुश्किल है पर नामुमकिन नहीं!

अगर आपके पेड़-पौधे जल्दी मुरझा जाते हैं या फिर बीज कभी उगते ही नहीं, तो आप ये स्टार्टर किट खरीदिये और अपनी जैविक सब्जियां उगाइये।

यहाँ से खरीदें ग्रो किट और आज ही शुरुआत करें अपने ड्रीम गार्डन की!

क्यों उगानी चाहिए खुद अपनी सब्ज़ियाँ:

इस सवाल के बहुत से जवाब हैं- सबसे पहले तो पैसे की बचत होती है, क्योंकि जिस हिसाब से सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं, उससे तो कोई भी व्यक्ति खुद ही सब्जियां उगाना चाहे। इससे महीने के बजट में भी खींचा-तानी नहीं होगी।

दूसरा – यह आपके आस- पास हरियाली बढ़ाने का अच्छा तरीका है और हरियाली किसे बुरी लगती है। अपने घर की खाली जगहों- बालकनी, छत या फिर बरामदा में टमाटर, धनिया, मिर्च या फिर अन्य कोई सब्ज़ी उगाकर आप उसे हरियाली से भर सकते हैं।

तीसरा और सबसे ज़रूरी कारण है बाज़ारों की केमिकल युक्त फल और सब्ज़ियाँ। ज़्यादातर किसान अपने खेतों में पेस्टिसाइड डालकर ही फसल उगाते हैं। इसलिए आम तौर पर मिलने वाली सब्जियों में केमिकल होती ही हैं। इससे बचने के लिए आप जैविक सब्जियां खरीद सकते हैं पर इससे आपके बजट पर प्रभाव पड़ेगा। क्योंकि जविक सब्जियों के दाम सामान्य सब्जियों से ज्यादा ही होते हैं।

ऐसे में, सबसे अच्छा समाधान यही है कि आप खुद अपनी साग-सब्ज़ियाँ उगायें और अपने परिवार को हेल्दी खाना खिलाएं।

अपनी पहली ग्रो योर ओन किट खरीदने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें!

क्या है इस गार्डनिंग किट में?

मात्र 279 रुपये की इस किट में आपको वो सभी आवश्यक चीजें मिलती हैं जो कि एक किचन-गार्डन शुरू करने के लिए ज़रूरी हैं। अपनी सब्ज़ियाँ उगाने के लिए एक जगह या फिर किसी गमले का इंतजाम करें, फिर इस किट के साथ आज से ही गार्डनिंग शुरू कर दें।

इस गार्डनिंग किट में आपको-

इस किट के साथ सब्ज़ियाँ उगाने के कुछ निर्देश:

एक बार आपके पास पूरी किट आ जाये और आपके पास यह प्रक्रिया करने के लिए पर्याप्त समय हो, तो आप इस तरह से शुरू कर सकते हैं।

आसान है ना? बिल्कुल! तो फिर आज ही खरीदिये यह ग्रो किट!

मूल लेख: तन्वी पटेल

संपादन – मानबी कटोच 


यदि आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली है, या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ साझा करना चाहते हो, तो हमें hindi@thebetterindia.com पर लिखें, या Facebook और Twitter पर संपर्क करें। आप हमें किसी भी प्रेरणात्मक ख़बर का वीडियो 7337854222 पर व्हाट्सएप कर सकते हैं।

Exit mobile version