Site icon The Better India – Hindi

बेस्ट ऑफ़ 2023- 5 बिज़नेस जहां सिर्फ जज़्बे के दम पर लोगों ने पाई सफलता

Business

कम निवेश में शुरू करके भी, किसी छोटी सी शुरुआत को बड़ा बिज़नेस बनाया जा सकता है। इसके लिए जरूरत है आपके अंदर जज़्बे की। जज़्बे और विश्वास के दम पर एक सफल बिज़नेस खड़ा करने वाले कुछ चुनिंदा लोगों की कहानी हम अक्सर आपके सामने लेकर आते रहते हैं। चलिए जानते हैं, प्रेरक बिज़नेस की कौन सी कहानियां इस साल अपने सबसे ज्यादा पसंद की।

1.अंपु टी

अहमदाबाद की नेहा भट्ट ने एक हादसे में अपने दोनों पैर खो दिए लेकिन हार मानने के बजाय उन्होंने अपने आप को नई पहचान दिलाने का फैसला किया। जानिए कैसे आज वह आत्मनिर्भर बनकर पूरे शहर में मशहूर हो गई हैं।
आज से करीब दो साल पहले अहमदाबाद की नेहा भट्ट मोंटेसरी स्कूल में पढ़ाती थीं। एक दिन अचानक उनका एक्सीडेंट हो गया। हादसे में उन्होंने अपना एक पैर खो दिया। इन हालातों में भी नेहा ने हिम्मत नहीं हारी। आज वो न सिर्फ कृत्रिम पैरों के ज़रिए चल पा रही हैं बल्कि खुद का चाय बिज़नेस भी बखूबी चला रही हैं।

2. पद्मा दादी का हैंडीक्राफ्ट बिज़नेस

88 साल की पद्मा परीख को खाली बैठना नहीं पसंद, तभी तो इस उम्र में भी वह एक से बढ़कर एक हैंडीक्राफ्ट बनाकर, विदेशों तक ऑनलाइन बेच रही हैं।

अहमदाबाद की 88 साल की पद्मा परीख, इस उम्र में भी खाली बैठना पसंद नहीं करती हैं। वह दिन के चार से पांच घंटे अपने पंसद का काम करती हैं। उन्हें बचपन से ही आर्ट और क्राफ्ट में दिलचस्पी थी, जिसे वह आज तक बड़े शौक़ से करती आ रही हैं। इतना ही नहीं पद्मा दादी एक हैंडीक्राफ्ट बिज़नेस भी चला रही हैं।

3. B.Tech पानीपूरी वाली

पानीपूरी खाते समय कैलोरी और हाइजिन की चिंता से परेशान होकर दिल्ली की तापसी उपाध्याय ने शुरू कर दिया खुद का पानीपूरी बिज़नेस। उनकी बिना तेल की बनी पूरी और मिनरल वॉटर से बना पानी लोगों को खूब पंसद आ रहा है।

4.Nidhi’s Grandmaa Secret’

गुरुग्राम की निधि दुआ अपनी सास रजनी दुआ के साथ मिलकर एक हर्बल हेयर ऑयल बिज़नेस चलाती हैं। जिसका नाम है ‘Nidhi’s Grandmaa Secret’ वो घर से ही हर महीने करीबन 200 से 300 ऑर्डर्स तैयार करती हैं। निधि अपने इस काम से आज एक या दो नहीं बल्कि देशभर की 5000 महिलाओं की मदद कर रही हैं, जो कभी झड़ते बालों से परेशान थीं।

5. टमी टिकी बर्गर

अगर बिजनेस प्लान और हौसला मजबूत हो तो सिर्फ 700 रुपए के निवेश को भी आप एक सफल बिजनस में बदल सकते हैं, इसका उदाहरण हैं अहमदाबाद के तपन ब्रम्हभट्ट, जिन्होंने अकेले बुलेट पर बर्गर बेचकर अपने बिजनस की शुरुआत की और आज ‘टम्मी टिकी बर्गर’ के मालिक हैं, जो लाखों का टर्नओवर देने वाली कंपनी है।

प्रेरक बिज़नेस से जुड़ीं ऐसी और कहानियां हम आगे भी लेकर आते रहेंगे।

यह भी पढ़ें- बेस्ट ऑफ़ 2023: इंसानियत के 5 हीरोज़ जिनका काम बना रहा दूसरों की जिंदगी आसान

Exit mobile version