Site icon The Better India – Hindi

दिल्ली के इस उपेक्षित रेलवे स्टेशन को कैनवास की तरह सजा रहे है ये कलाकार !

त्तर रेलवे ने स्टेशन को स्वच्छ एवं सुसज्जित करने के अपने प्रयास को और मज़बूत करते हुए, दिल्ली स्ट्रीट आर्ट ग्रुप के कलाकारों से संपर्क कर नरेला स्टेशन को एक नया रूप दिया। दिल्ली स्ट्रीट आर्ट, फोटोग्राफर योगेश सैनी द्वारा आरम्भ की गयी, एक ऐसी संस्था है जो देश में कला को बढ़ावा दे रही है। अलग अलग जगह के कलाकारों की मदद से इसे आगे बढाया जा रहा है।

नयी दिल्ली स्टेशन से 42 की मी की दूरी पर स्थित नरेला स्टेशन बड़ी बुरी अवस्था में था। इस स्टेशन का अधिकतर क्षेत्र स्टोर के लिए उपयोग किया जाता था।

योगेश बताते हैं, ” इस स्टेशन का अपना ही इतिहास है जिसे बचाना बेहद आवश्यक है। स्टेशन की मूल इमारत सन 1890 में बनी थी। 7 कलाकारों के समूह ने इस स्टेशन के अलग अलग हिस्सों पर काम किया है। “

दिल्ली स्ट्रीट आर्ट के मूल कलाकार और डिज़ाइनर योगेश ने इसे 2 साल पहले तब शुरू किया था जब वे कुछ दिन विदेश में बिता कर आये थे। वे अपने देश को स्वच्छ बनाने के लिए कुछ करना चाहते थे। लोधी गार्डन में पड़े कूड़ेदान को आकर्षक रंगों से पेंट कर उन्होंने इस प्रोजेक्ट की शुरुआत की। उनकी सोच थी कि ऐसा कर लोगो का ध्यान इन कुडेदानो पर जाएगा जिस से इसका इस्तेमाल करना लोगो के लिए सहज हो जाएगा।  आज की तारीख में यह ग्रुप दिल्ली के अलावा अन्य राज्यों में भी अपनी सेवा प्रदान करता है।

आइये इनके कार्य पर एक नज़र डालते हैं :

यदि आपको ये कहानी पसंद आई हो या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ बांटना चाहते हो तो हमें contact@thebetterindia.com पर लिखे, या Facebook और Twitter (@thebetterindia) पर संपर्क करे।

Exit mobile version