Site icon The Better India – Hindi

दुनिया के सबसे ऊँचे युद्ध क्षेत्र सियाचिन ग्लेशियर के लिए बनाया गया ‘चमेसन पुल’!

फोटो: इंडिया टुडे

म्मू-कश्मीर के लद्दाख में सियाचिन ग्लेशियर के लिए सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने एक 35-मीटर का पुल (ब्रिज) तैयार किया है। इस ब्रिज के चलते दुनिया के सबसे ऊँचे युद्धक्षेत्र सियाचिन के बेस कैंप में सेना के वाहन-चालन की गतिविधियां आसान हो जाएँगी।

बीआरओ के एक प्रवक्ता ने बताया कि इस ‘चमेसन ब्रिज’ को ‘हिमांक’ प्रोजेक्ट के तहत बनाया गया है। इस ब्रिज के चलते सियाचिन ग्लेशियर में यात्रा करना आसान हो पायेगा। इस ब्रिज से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें हम आपको बता रहे हैं,

पुल का उद्घाटन सीमा सड़क के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल हरपाल सिंह द्वारा किया गया। लेह-लद्दाख क्षेत्र की सुरक्षा बलों और नागरिकों के उपयोग के लिए इसे खोल दिया गया है। लेफ्टिनेंट हरपाल सिंह ने इस प्रोजेक्ट से जुड़े सभी अधिकारी व कर्मचारियों को सम्बोधित कर उनकी मेहनत व लगन की सराहना की।

( संपादन – मानबी कटोच )


यदि आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली है या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ बांटना चाहते हो तो हमें hindi@thebetterindia.com पर लिखे, या Facebook और Twitter पर संपर्क करे।

Exit mobile version