Site icon The Better India – Hindi

UPSC 2020: एक बार फिर शुरू हुई 94 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया, आज ही करें आवेदन!

कोविड-19 की वजह से साल भर में होने वाली सरकारी नौकरियों की परीक्षाओं और शेड्यूल पर काफी प्रभाव पड़ा है। कितनी ही बार परीक्षा के लिए आवेदन करने की तारीख से लेकर परीक्षा की तारीख में बदलाव किए गए हैं। यूपीएससी को भी इन परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है।

यूपीएससी को कोविड-19 की वजह से साल भर के लिए तैयार की गयी अपनी पूरी योजना को बदलना पड़ा। परीक्षाओं की तारीख को आगे बढ़ाने के साथ-साथ प्रशासन को कुछ पदों के लिए फिर से आवेदन प्रक्रिया शुरू करनी पड़ रही है। यूपीएससी ने 94 पदों के लिए फिर से आवेदन मंगाए हैं। पहले ये आवेदन मई और अप्रैल में मंगाए गए थे, लेकिन तब लॉकडाउन की वजह से छात्र अप्लाई नहीं कर सके थे।

यूपीएससी ने विज्ञापन नंबर 05/20 और 06/20 के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू की है।

इच्छुक उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट https://upsconline.nic.in/ora/VacancyNoticePub.php पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 जुलाई है।

विज्ञापन नंबर 05/20 के तहत इन पदों के लिए कर सकते हैं आवेदन:

1. चीफ डिजाइन इंजीनियर, नेशनल सुगर इंस्टीट्यूट, कानपुर डिपार्टमेंट ऑफ फूड एंड पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन, मिनिस्ट्री आफ कंज्यूमर अफेयर्स, फूड एंड पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन- 01 पद

2. डिप्टी सुपरिटेंडिंग आर्कियोलॉजिकल केमिस्ट, आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया, मिनिस्ट्री आफ कल्चर- 02 पद

3. असिस्टेंट इंजीनियर क्वालिटी एश्योरेंस, डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ क्वालिटी एश्योरेंस, डिपार्टमेंट आफ डिफेंस प्रोडक्शन, मिनिस्ट्री आफ डिफेंस- 02 पद

4. असिस्टेंट इंजीनियर क्वालिटी एश्योरेंस स्मॉल आर्म, डायरेक्टोरेट जनरल आफ क्वालिटी एश्योरेंस, डिपार्टमेंट ऑफ डिफेंस प्रोडक्शन, मिनिस्ट्री आफ डिफेंस- 05 पद

5. असिस्टेंट इंजीनियर क्वालिटी एश्योरेंस स्टोर्स केमिस्ट्री, डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ क्वालिटी एश्योरेंस, डिपार्टमेंट ऑफ डिफेंस प्रोडक्शन, मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस- 05 पद

6. असिस्टेंट इंजीनियर क्वालिटी एश्योरेंस स्टोर्स जेनटेक्स, डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ क्वालिटी एश्योरेंस, डिपार्टमेंट ऑफ डिफेंस प्रोडक्शन, मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस- 30 पद

7. असिस्टेंट इंजीनियर क्वालिटी एश्योरेंस व्हीकल, डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ क्वालिटी एश्योरेंस, डिपार्टमेंट ऑफ डिफेंस प्रोडक्शन, मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस- 12 पद

8. असिस्टेंट वेटरनरी ऑफिसर, नेशनल जूलॉजिकल पार्क नई दिल्ली, मिनिस्ट्री ऑफ एनवायर्नमेंट, फोरेस्ट एंड क्लाइमेट चेंज- 01 पद

9. असिस्टेंट डायरेक्टर आफिशियल लेंग्वेज, एम्पलॉई स्टेट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन, मिनिस्ट्री ऑफ लेबर एंड एंप्लायमेंट- 13 पद

10. असिस्टेंट एंम्पालयमेंट ऑफिसर, नेशनल करियर सर्विस सेंटर फॉर एससी एसटी, डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ एम्पलायमेंट, मिनिस्ट्री ऑफ लेबर एंड एम्पलायमेंट- 02 पद

11. डिप्टी डायरेक्टर एग्जामिनिशेन रिफॉर्म, यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन- 01 पद

12. असिस्टेंट इंजीनियर, डिपार्टमेंट ऑफ इरिगेशना एंड फ्लड कंट्रोल, गवर्नमेंट आफ नेशनल कैपिटल टैरिटरी ऑफ दिल्ली- 09 पद

13. डिप्टी डायरेक्टर, डिपार्टमेंट ऑफ प्लानिंग, गवर्नमेंट ऑफ नेशनल कैपिटल टैरिटरी ऑफ दिल्ली- 02 पद

विज्ञापन नंबर 06/20 के तहत इन पदों के लिए कर सकते हैं आवेदन:

1. जूनियर साइंटिफिक ऑफिसर, नेशनल सेटर ऑफ आर्गेनिक फार्मिंग गाजियाबाद, डिपार्टमेंट ऑफ एग्रीकल्चर, कूपरेशन एंड फार्मर्स वेलफेयर, मिनिस्ट्री ऑफ एग्रीकल्चर एंड फार्मर्स वेलफेयर- 02 पद

2. रीजनल होम इकोनॉमिस्ट, डायरेक्टोरेट ऑफ एक्सटेंशन, डिपार्टमेंट ऑफ एग्रीकल्चर, कॉपरेशन एंड फार्मर्स वेलफेयर, मिनिस्ट्री ऑफ एग्रीकल्चर एंड फार्मर्स वेलफेयर- 01 पद

3. साइंटिस्ट बी सिविल इंजीनियरिंग, सेंट्रल सॉइल एंड मैटीरियल्स रिसर्च स्टेशन नई दिल्ली, डिपार्टमेंट ऑफ वॉटर रिसोर्स, रिवर डेवलपमेंट एंड गंगा रीजुवेनेशन, मिनिस्ट्री ऑफ जल शक्ति- 07 पद

4. साइंटिस्ट बी सिविल इंजीनियरिंग, सेंट्रल वॉटर एंड पावर रिसर्च स्टेशन पुणे, डिपार्टमेंट ऑफ वाटर रिसोर्स, रिवर डेवलपमेंट एंड गंगा रीजुवेनेशन, मिनिस्ट्री ऑफ जल शक्ति- 24 पद

5. साइंटिस्ट बी इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, सेंट्रल वॉटर एंड पावर रिसर्च स्टेशन पुणे, डिपार्टमेंट ऑफ वाटर रिसोर्स, रिवर डेवलपमेंट एंड गंगा रीजुवेनेशन, मिनिस्ट्री ऑफ जल शक्ति- 02 पद

6. साइंटिस्ट बी एनवायर्नमेंटल इंजीनियरिंग, सेंट्रल वॉटर एंड पावर रिसर्च स्टेशन पुणे, डिपार्टमेंट ऑफ वाटर रिसोर्स, रिवर डेवलपमेंट एंड गंगा रीजुवेनेशन, मिनिस्ट्री ऑफ जल शक्ति- 02 पद

7. साइंटिस्ट बी मैकेनिकल इंजीनियरिंग, सेंट्रल वॉटर एंड पावर रिसर्च स्टेशन पुणे, डिपार्टमेंट ऑफ वाटर रिसोर्स, रिवर डेवलपमेंट एंड गंगा रीजुवेनेशन, मिनिस्ट्री ऑफ जल शक्ति- 02 पद

8. साइंटिस्ट बी जियो फिजिक्स, सेंट्रल सॉइल एंड मैटीरियल रिसर्च स्टेशन नई दिल्ली, डिपार्टमेंट ऑफ वॉटर रिसोर्स, रिवर डेवलपमेंट एंड गंगा रिजुवेनेशन, मिनिस्ट्री ऑफ जल शक्ति- 01 पद

आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 जुलाई 2020 है। आप आज ही https://upsconline.nic.in/ora/VacancyNoticePub.php पर क्लिक करके आवेदन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: एक टीचर ने बदली सरकारी स्कूल की तस्वीर, पोषण से लेकर पर्सनालिटी डेवेलपमेंट पर दे रहीं जोर!


यदि आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली है, या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ साझा करना चाहते हो, तो हमें hindi@thebetterindia.com पर लिखें, या Facebook और Twitter पर संपर्क करें। आप हमें किसी भी प्रेरणात्मक ख़बर का वीडियो 7337854222 पर व्हाट्सएप कर सकते हैं।

Exit mobile version