Site icon The Better India – Hindi

10वीं पास भी कर सकते हैं इन चार Scholarship व Fellowship के लिए आवेदन

Scholarship and fellowship programs in India after 10th & 12th

कई बार ऐसा होता है कि छात्रों में हुनर और ज्ञान तो होता है, लेकिन पैसों की कमी के कारण, वे मनचाही पढ़ाई नहीं कर पाते। ऐसे में एक अच्छी स्कॉलरशिप और फेलोशिप प्रोग्राम से उन्हें सही दिशा मिल सकती है।

इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए, आज हम आपको बता रहे हैं, भारत में कुछ छात्रवृत्ति और फेलोशिप कार्यक्रमों के बारे में।

1. मर्क इंडिया चैरिटेबल ट्रस्ट (MICT) स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2021-22

मर्क इंडिया मुंबई, नवी मुंबई, ठाणे और बेंगलुरु में रहने और पढ़नेवाले कक्षा 10 पास कर चुके छात्रों को तब तक वित्तीय सहायता प्रदान करता है, जब तक की वे एक चुने हुए विषय में स्नातक नहीं कर लेते।

पात्रता

जानने योग्य बातें

2. निकॉन स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2021-22

निकॉन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, फोटोग्राफी कोर्स करनेवाले छात्रों (कक्षा 12वीं पास) को छात्रवृत्ति प्रदान करता है।

पात्रता

जानने योग्य बातें

3. कोविड क्राइसिस (ज्योति प्रकाश) सपोर्ट स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2021

कोविड क्राइसिस (ज्योति प्रकाश) का उद्देश्य उन बच्चों की मदद करना है, जिनके परिवार के पास कोविड संकट के कारण आगे की शिक्षा के लिए बहुत कम या कोई वित्तीय सहायता नहीं है।

पात्रता

जानने योग्य बातें

4. एनएसपी फाइनेंशियल असिसटेंस- प्री-मैट्रिक 2021-22

यह प्रोग्राम, बीड़ी/ सिने/आईओएमसी/एलएसडीएम श्रमिकों के बच्चों की शिक्षा को सपोर्ट करता है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि बच्चे श्रम के रूप में कोई भी खतरनाक काम ना करें।

पात्रता

जानने योग्य बातें

यह भी पढ़ेंः RBI Recruitment 2021: बिना कोई परीक्षा दिए नौकरी का मौका, जानें कैसे करें आवेदन

यदि आपको The Better India – Hindi की कहानियां पसंद आती हैं या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ साझा करना चाहते हैं तो हमें hindi@thebetterindia.com पर लिखें या FacebookTwitter या Instagram पर संपर्क करें।

Exit mobile version