Brush Stroke

देश की सबसे छोटी योगा ट्रेनर के नाम से जानी जाती हैं वान्या शर्मा।

योग करने और सिखाने की अपनी इस कला के जरिए वो नन्हीं सी उम्र में कई अवार्ड जीत चुकी हैं।

दरअसल, वान्या के पिता हेमंत शर्मा पेशे से योग टीचर हैं।

लॉकडाउन के दौरान जब वह घर से ही ऑनलाइन क्लासेज लेते थे, तब उन्हें देख-देखकर छोटी सी वान्या भी योग करने लगी।

बेटी की योग के प्रति रूचि देखकर हेमंत ने वान्या को कठिन आसन और उसके फ़ायदे बताना शुरू कर दिया।

पिता और बेटी की मेहनत रंगलाई और महज तीन साल की छोटी सी उम्र में वान्या ने सबसे ज़्यादा कठिन योगासन करने का विश्व रिकॉर्ड अपने ‌नाम कर लिया।

उनका नाम आज एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड, योगा बुक ऑफ रिकॉर्ड और यूनिवर्सल बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी दर्ज हो चुका है।

इतना ही नहीं वान्या को आयुष मंत्रालय की ओर से सबसे छोटी योगिनी के ख़िताब से भी नवाजा जा चुका है।

किसी दिग्गज गुरु की तरह दिव्यांगों को योग सिखाने वाली यह छोटी योगिनी है न सही मायनों भारत का गौरव।

आप सभी को वन्या की तरफ से योग दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं