अगर आपके पास भी वर्क फ्रॉम होम की सुविधा है, लेकिन घर से काम करके बोर हो चुके हैं, तो क्यों न एक वर्केशन प्लेन करें।  

वर्केशन, मतलब वर्क भी और वेकेशन भी। गोवा के आसपास कुछ ऐसी जगहें हैं, जहां से आप आराम से यह काम कर सकते हैं।

तो चलिए जानें, गोवा में मौजूद ऐसी ही कुछ जगहों के बारे में।

फेलिक्स, अंजूना

यहां एक वर्क स्पेस है और एक आउटडोर कैफे है, जहां आप आराम से बैठकर काम कर सकते हैं। आपको यहां काम करने के लिए अलग से पैसे नहीं देने होते, जो यहां का एक बोनस पॉइंट है।

बेयरफुट, पर्रा

यहां आपको बढ़िया वाईफाई, काम करने के लिए एक शांत जगह और बेहतरीन खाना व कॉफी मिलेगी। यहां 500 रुपये का कवर चार्ज है।

कैफे रासा, पंजिम

मंडोवी नदी के खूबसूरत दृश्यों के साथ इस जगह बैठकर काम करना मज़ेदार अनुभव हो सकता है। यहां भी बैठकर काम करने के लिए घंटे या फिर दिन के हिसाब से फीस देनी होती है।

इस जगह की कॉफी, वाइब और संगीत से आपको प्यार हो जाएगा। अगर आप कुछ रचनात्मक काम करना चाहते हों, तो यह जगह आपके लिए बेस्ट।

राइस मिल, मोरजिम