सर्दियों में उगने वाले इन छह फूलों के पौधों से महकाएं अपना बग़ीचा, शहर की किसी भी नर्सरी से खरीद सकते हैं ये पौधे!

Scribbled Underline

1.  एस्टर (Aster)

इसे बहुत कम देखभाल कीे ज़रूरत होती है और सर्दियों में इसे आसानी से लगाया जा सकता है और इसमें 15-20 दिनों में फूल आने लगते हैं।

2.  स्नैपड्रैगन (Antirrhinum)

इस पौधे को बहुत कम धूप की ज़रूरत होती है, इसलिए इसे आसानी से कहीं भी लगाया जा सकता है।

3. पैंसी (Pansy)

सर्दियों में गार्डन में उगने वाला एक और बहुत ही खूबसूरत पौधा है पैंसी,  इसे बनफूल भी कहा जाता है।

4.  बलसम (Sweet pea flower)

इन्हें अच्छी धूप चाहिए होती है, इसलिए इन्हें धूप में रखें और ये बसंत ऋतु यानि फरवरी-मार्च में सबसे अच्छी तरह से ग्रो करते हैं।

5. कैलेंडुला  (Pot Marigold)

यह गेंदे के फूल की ही प्रजाति है और सर्दियों में इन्हें आसानी से लगाया जा सकता है।  

6.   डैफोडिल्स

डैफोडिल्स एक बारहमासी फूल वाला पौधा है, जिसे आप सर्दियों के समय अपने होम गार्डन में लगा सकते हैं।