सर्दियों का आनंद लेने के लिए आपका हेल्दी होना बेहद ज़रूरी है। हार्ट अटैक और अन्य शारीरिक परेशानियों से बचनेे के लिए जानें किन बातों का रखें ध्यान!

खुद को रखें हाइड्रेट

1.

अक्सर सर्दियों में कम प्यास लगती है, इसलिए हम ज़रूरत से कम पानी पीते हैं। लेकिन मौसम कोई भी हो, शरीर को सही मात्रा में पानी मिलना ज़रूरी है। 

पूरे दिन थोड़ा-थोड़ा गुनगुना पानी पीते रहें। पानी की सही मात्रा शरीर से विषैले तत्व को बाहर करने और पाचन क्रिया को सही रखने में मदद करती है।

2.  दिल का रखें खास ख्याल

गर्मियों की तुलना में सर्दियों में हार्ट अटैक के मामले लगभग 25% बढ़ जाते हैं और हार्ट अटैक के लगभग 53 प्रतिशत मामले सुबह के समय होते हैं। 

ऐसे में अगर आपको पहले से ही हृदय संबंधी समस्या है, तो सर्दियों में सुबह की सैर और व्यायाम के दौरान खास ख्याल रखें। इस मौसम में व्यायाम या सैर के दौरान अपने आप को पूरा ढककर सैर के लिए जाएं।

ब्लड प्रेशर के मरीज हैं, तो दवाएं लगातार लें और हार्ट के मरीज हैं, तो अपनी ब्लड थिनर (रक्त को पतला करने वाली दवाएं) समय से लेते रहें। ब्लड प्रेशर की नियमित जांच करवाएं। शाम की दवा सुबह के खतरे कम कर सकती है। 

अधिक समय तक ठंड के संपर्क में न रहें। वजन न बढ़ने दें। तनाव से दूर रहें। कम मात्रा में नियमित अंतराल पर भोजन लें।  हल्की धूप में बैठें, लेकिन सिर पर अधिक देर तक धूप न पड़ने दें। एस्पिरिन, नाइट्रो ग्लिसरीन की गोली अपने पास रखें।

3.    एक्सरसाइज़ करें

फिट रहने के लिए अपनी दिनचर्या में योग, सिटअप्स, वॉकिंग जैसी शारीरिक गतिविधियों को शामिल करें। 

नियमित व्यायाम आपको कैलोरी बर्न करने, शरीर को गर्म रखने और इम्युनिटी में सुधार करने में मदद करेगा, जिससे आप खांसी, सर्दी और हार्ट संबंधीं समस्याओं से बच सकेंगे।

खाने का रखें ध्यान

4.

सर्दियों के मौसम में ऐसी चीज़ें खाएं, जो आपको गर्म रखें। अपने आहार में ज़िंक (मीट, नट व सीड्स), गुड़, भरपूर मात्रा में विटामिन-सी (फल और सब्जियां), आयरन (पालक, बीन्स व दाल आदि) और ओमेगा-3 शामिल करें। 

5. सफाई का ध्यान रखें

हाइजीन का ध्यान ज़रूर रखें। ओढ़ने और पहनने वाले कपड़ों को नियमित साफ करें। बीच-बीच में हाथ धोते रहें, नाखून छोटे रखें या फिर उनकी रेगुलर सफाई करें और स्मोकिंग बिल्कुल ना करें।

  त्वचा का भी रखें ध्यान

सर्दियों का मौसम त्वचा को नुकसान पहुंचाता है, जिसके कारण स्किन का रूखापन, खुजली, फटे होंठ और फटी एड़ियों जैसी परेशानियां होती हैं। 

सर्दियों में स्किन को मॉइस्चराइज़ करें, सन्स क्रीम लगाएं और पानी पीते रहें।