सितंबर में घूमने का है प्लान, तो इन जगहों पर जा सकते हैं आप 

कलिम्पोंग, पश्चिम बंगाल पूर्वी भारत के इस लोकप्रिय पर्यटन स्थल में हरा-भरा नज़ारा देखने को मिलता है। यहाँ चाय के बागान, लेप्चा संग्रहालय, मेक फोरलेन चर्च, डाॅ. ग्राहम होम, देओलो हिल, मोरन हाउस, सोंगा गुंबा और डर्पिन मठ स्थित हैं, जहाँ आप घूम सकते हैं।

1.

अल्मोड़ा, उत्तराखंड उत्तराखंड के हिल स्टेशनों की खूबसूरती सितंबर के महीने में और ज़्यादा बढ़ जाती है। अल्मोड़ा में कुछ ऐतिहासिक जगहें हैं जैसे चंद वंश के काल का मल्ला महल, अल्मोड़ा चिड़ियाघर, चितई मंदिर, पाताल देवी मंदिर, जहाँ आप घूम सकते हैं।

2.

पुडुचेरी, तमिलनाडु पुडुचेरी अपनी प्राकृतिक सुंदरता, शांत समुद्र तटों, खूबसूरत कैफे और फ्रांसीसी स्वाद वाले खाने के लिए मशहूर है। सितंबर के महीने में यहाँ घूमने जाना एक बढ़िया विकल्प है। इस दौरान आप पैराडाइज बीच, ऑरोविले, सीसाइड प्रोमेनेड जैसी सुंदर जगहें देख सकते हैं।

3.

लद्दाख मैराथन और फेस्टिवल हिमाचल की घाटियों के बीच इस दौड़ का आयोजन किया जाता है। यह बहुत ही अलग तरह की दौड़ होती है जिसमें पहाड़ों, घाटियों और नदियों का खूबसूरत नज़ारा देखने को मिलता है, तो सितंबर में घूमने के लिए लद्दाख का भी प्लान कर सकते हैं।

4.

इसके अलावा 1-15 सितंबर तक यहाँ लद्दाख फेस्टिवल का भी मनाया जाएगा; जिसमें आप रोमांचक खेलों, कला प्रस्तुति और स्थानीय ज़ायकों का भी मज़ा ले सकते हैं।

जीरो म्यूजिक फेस्टिवल, अरुणाचल प्रदेश अरुणाचल प्रदेश, भारत की एक बेहद खूबसूरत जगह है और यहाँ बसे जीरो वैली में होता है जीरो म्यूजिक फेस्टिवल का आयोजन! इस साल यह महीने की 28 तारीख से शुरू होने वाला है।

5.

समुद्र तल से 5500 फीट की ऊंचाई पर बसी इस वैली की खूबसूरती में हरे-भरे पहाड़ और खुले मैदान चार चांद लगाने का काम करते हैं।

मरखा घाटी, लद्दाख मरखा घाटी लद्दाख के प्रसिद्ध ट्रेक में से एक है। इस ट्रेक के दौरान आप बीच-बीच में कई खूबसूरतनज़ारे, गांव और पहाड़ देख सकते हैं।

अंडमान और निकोबार आइलैंड सोने पर सुहागा है सितंबर में अंडमान का मौसम! इस समय के दौरान यहाँ की हरी-भरी हरियाली देखने लायक होती है। दूर तक फैला हुआ ये शांत समुद्र और इसका नीला रंग किसी को भी अपनी ओर आसानी से आकर्षित कर सकता है।